स्कूल की छात्रा ने संभाली डीएम की कुर्सी, अधिकारियों को दिए निर्देश; बेटियों के सशक्तिकरण की अद्भुत मिसाल

Amroha Mission Shakti: अमरोहा में मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अनोखी पहल की गई, जिसमें कक्षा 11वीं की छात्रा यशिका प्रकाश को एक दिन के लिए जिलाधिकारी (DM) की जिम्मेदारी सौंपी गई। डीएम की कुर्सी पर बैठते ही यशिका ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जनसुनवाई की प्रक्रिया संभाली और आने वाली शिकायतों पर संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। उनकी कार्यशैली देखकर सभी अधिकारी और उपस्थित लोग प्रभावित हुए।
डीएम निधि गुप्ता ने की सराहना, कहा- ‘बेटियों में है प्रशासनिक क्षमता’

मिशन शक्ति अभियान: महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में कदम
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन में पूरे प्रदेश में मिशन शक्ति अभियान का पांचवां चरण (Phase 5.0) चल रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं और बालिकाओं को जागरूक व सशक्त बनाना है। इसी क्रम में अमरोहा में रोजाना विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, जिनके माध्यम से बेटियों को समाज में अपनी भूमिका और अधिकारों के प्रति सजग किया जा रहा है।
बेटियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी यशिका, स्कूल और परिवार में खुशी की लहर
एक दिन की डीएम बनीं यशिका अब अपने स्कूल और परिवार के लिए प्रेरणा बन गई हैं। शिक्षकों और सहपाठियों ने उनकी सफलता पर खुशी जताई और कहा कि यह पहल न केवल यशिका के लिए बल्कि पूरे समाज के लिए “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” की भावना को और मजबूत करती है।