सहारनपुर में महिलाओं से छेड़छाड़ करने वाले तीन मनचले गिरफ्तार, मिशन शक्ति टीम की बड़ी कार्रवाई

सहारनपुर। कोतवाली नगर की मिशन शक्ति टीम ने बाजार में आती जाती महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियाँ कसने वाले तीन मनचले युवकों को गिरफ्तार कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना कोतवाली नगर प्रभारी नेमचंद सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उनके व उपनिरीक्षक राजकुमार गौतम तथा महिला उपनिरीक्षक अंजू सिंह के नेतृत्व में मिशन शक्ति टीम ने गश्त के दौरान मौहल्ला शालीमार गार्डन में आने जाने वाली महिलाओं व युवतियों पर अश्लील फब्तियां कस रहे दो मनचले युवकों गुलफाम पुत्र अफजाल, निवासी गीतांजलि विहार थाना कोतवाली नगर व विक्रम पुत्र ज्ञान सिंह, निवासी ग्राम मुल्ला नगराजपुर, थाना कोतवाली देहात को गिरफ्तार कर लिया।
उधर, इसी थाना पुलिस ने थाना प्रभारी नेमचंद सिंह, उपनिरीक्षक राजकमल तथा महिला उपनिरीक्षक के नेतृत्व में मौहल्ला नूर बस्ती में गश्त के दौरान एक अन्य मनचले सब्बू पुत्र स्व. फुरकान निवासी मौहल्ला नूर बस्ती निकट मदरसा मस्जिद थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने तीनों मनचलों का चालान काटकर जेल भेज दिया।