मुज़फ्फरनगर। दीपावली से पहले शहर में नकली और मिलावटी मावे की सप्लाई रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। खालापार क्षेत्र के फक़्कर शाह चौक पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने 250 किलो मावे से भरी एक डिजायर कार को पकड़ा है। मावा पकड़े जाने की खबर मिलते ही शहर के मावा व्यापारियों में हड़कंप मच गया।
दरोगा
लोकेश गौतम ने मेरठ की ओर से आ रही इस गाड़ी को चेकिंग के लिए रोका। गाड़ी में
जरूरत से ज्यादा मावा देखकर उन्होंने तुरंत इसकी सूचना
खाद्य विभाग को दी। सूचना मिलते ही खाद्य विभाग आयुक्त
अर्चना अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचीं।
खाद्य विभाग की टीम ने गाड़ी में मौजूद मावे से नमूने एकत्रित किए, जिन्हें अब जांच के लिए प्रयोगशाला में भेजा जाएगा।
मावा लेकर आ रहे व्यापारी ने बताया कि वह 250 किलो मावा दौराला (मेरठ) से लेकर मुजफ्फरनगर में तायल परिवार को डिलीवरी देने के लिए आ रहे थे।
पुलिस द्वारा मावे से भरी गाड़ी पकड़े जाने की सूचना पर शहर भर के मावा व्यापारियों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद मावे की गुणवत्ता और आगामी कार्रवाई पर फैसला लिया जाएगा।