दीपावली से पहले मुजफ्फरनगर में अतिक्रमण पर पुलिस का एक्शन,व्यापारियों ने बंद की दुकानें,SP ट्रैफिक ने खुद संभाला मोर्चा


एसपी ट्रैफिक के निर्देशों पर सड़क किनारे रखे गए ठेले, दुकानों के आगे फैला सामान और अन्य अस्थायी कब्जों को हटाया गया। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई को देखते ही बाजार में हड़कंप मच गया। सड़क पर बैठकर सामान बेच रहे लोगों को तुरंत हटा दिया गया, और कई दुकानदार आनन-फानन में अपना सामान समेटने लगे।
अधिकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि किसी ने दोबारा अतिक्रमण किया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अभियान के बाद कई व्यापारियों ने एकजुट होकर विरोध जताया और बाजार बंद कर दिया। व्यापारियों का कहना है कि त्योहार के समय इस तरह की कार्रवाई से उनकी रोज़ी-रोटी पर बुरा असर पड़ेगा।
उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि दीपावली के बाद कोई गाइडलाइन जारी कर कार्रवाई की जाए, ताकि छोटे दुकानदारों को राहत मिल सके।
एसपी ट्रैफिक अतुल कुमार चौबे ने स्पष्ट किया कि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त कराना उनकी पहली प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, "किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह अभियान लगातार जारी रहेगा।"
प्रशासन की यह सख्ती जहाँ आम जनता के लिए राहत का संदेश है, वहीं छोटे व्यापारियों में इसे लेकर गहन नाराज़गी भी देखने को मिल रही है।