मुज़फ्फरनगर में 'ऑपरेशन क्लीन': पुलिस मुठभेड़ में ₹10 हजार का इनामी गोकश गिरफ्तार, पैर में लगी गोली
.jpg)
बुढ़ाना। मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा गोकशी के खिलाफ चलाए जा रहे सख्त अभियान के तहत बुढ़ाना पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। लुहसाना-कुरावा मार्ग पर हुई पुलिस मुठभेड़ में लंबे समय से फरार चल रहे और ₹10 हजार के इनामी वांछित गोकश आस मोहम्मद को गिरफ्तार कर लिया गया है। जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है।

पुलिस को देख फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पकड़ा गया
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार और एसपी देहात आदित्य बंसल के निर्देशों पर बुढ़ाना पुलिस लगातार गोकशों के खिलाफ सक्रिय है। इसी कड़ी में पुलिस को सूचना मिली कि इनामी गोकश आस मोहम्मद पुत्र जिलेदिन लुहसाना-कुरावा मार्ग पर मौजूद है।
सूचना मिलते ही बुढ़ाना पुलिस टीम ने तत्काल क्षेत्र की घेराबंदी की। खुद को पुलिस से घिरा देखकर आस मोहम्मद ने भागने की कोशिश की और सीधे पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें चली गोली आस मोहम्मद के पैर में जा लगी। घायल होते ही बदमाश को मौके पर ही दबोच लिया गया।
आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार गोकश आस मोहम्मद कल्याणपुर, थाना रतनपुरी का निवासी है। उस पर गोकशी और अन्य आपराधिक धाराओं में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न थानों में दर्ज हैं।
आरोपी बुढ़ाना पुलिस के लिए लंबे समय से सिरदर्द बना हुआ था और इसी साल 5 सितंबर को रसूलपुर दभेड़ी के जंगल में हुई एक मुठभेड़ के दौरान भी वह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा था, जब पुलिस ने उसके छह अन्य साथियों को गिरफ्तार किया था।
पुलिस ने घायल गोकश को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने साफ किया है कि जिले में गोकशी और संगठित अपराधों के खिलाफ 'ऑपरेशन क्लीन' लगातार जारी रहेगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !