मुजफ्फरनगर के शाहपुर बाईपास पर एनकाउंटर, ₹10 हजार का इनामी बदमाश घायल, एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज

मुजफ्फरनगर। जिले में अपराधियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। शाहपुर थाना पुलिस ने पलड़ी बाईपास पर हुई एक मुठभेड़ में ₹10 हजार के इनामी बदमाश फिरोज को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश
थाना प्रभारी मोहित चौधरी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। पलड़ी बाईपास पर एक मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रुकने का इशारा किया गया। संदिग्ध ने पुलिस की बात मानने के बजाय फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
पुलिस ने तत्काल घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली बदमाश फिरोज के पैर में लगी और वह गिर पड़ा। पुलिस ने घायल अवस्था में ही उसे हिरासत में ले लिया।
सरधना (मेरठ) का निवासी है फिरोज
पूछताछ में बदमाश की पहचान फिरोज निवासी सरधना, मेरठ के रूप में हुई, जिस पर ₹10,000 का इनाम घोषित था। पुलिस ने बताया कि फिरोज पर आधा दर्जन थानों में एक दर्जन से अधिक संगीन मुकदमे दर्ज हैं।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा, दो जिंदा कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद किया है।
घायल बदमाश को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह भी मौके पर पहुंचे और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस अब आरोपी के पूरे आपराधिक इतिहास को खंगालने में जुट गई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !