मंसूरपुर पुलिस की सराहनीय पहल: करवा चौथ पर कराई दो विवादित जोड़ों की सुलह

मुजफ्फरनगर। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर चलाए जा रहे 'मिशन शक्ति' अभियान और महिला सशक्तिकरण को आगे बढ़ाते हुए, मंसूरपुर थाना पुलिस ने करवा चौथ के दिन एक मानवीय पहल की। थाना क्षेत्र के गांव सोहजनी तगान निवासी दो दंपतियों के बीच चल रहे लंबे समय से विवाद को पुलिस ने सफलतापूर्वक सुलझा दिया।

भावुक हुआ माहौल, लौटी रिश्तों में मिठास
शुक्रवार को, एसएसआई बालिस्टर त्यागी और सोहजनी चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने संवेदनशीलता और समझदारी का परिचय देते हुए दोनों जोड़ों के बीच सुलह कराई।
-
त्योहार के पवित्र दिन जब दोनों जोड़ों ने आपसी मनमुटाव भुलाकर एक-दूसरे को प्यार से देखा, तो वहाँ का माहौल भावुक हो उठा।
-
पति-पत्नी के चेहरों पर फिर से मुस्कान लौटी, जिसने सभी को प्रभावित किया।
-
पुलिस अधिकारियों ने परिवारों को संवाद और आपसी सम्मान की महत्ता समझाई।
पुलिस की पहल की जमकर प्रशंसा
थाना पुलिस की इस मानवीय पहल को देखकर मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने जमकर प्रशंसा की। लोगों का कहना था कि करवा चौथ जैसे पवित्र पर्व पर पुलिस द्वारा किया गया यह कार्य सामाजिक सौहार्द और मानवीयता का अनूठा उदाहरण है।
सोहजनी तगान पुलिस चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने बताया कि पुलिस मिशन शक्ति के तहत महिला सम्मान और पारिवारिक विवादों के निस्तारण के लिए सदैव तत्पर है, ताकि समाज में प्रेम और सौहार्द का वातावरण बना रहे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !