गाजियाबाद हत्याकांड का खुलासा: अवैध संबंधों में बाधा बने पति की पत्नी ने प्रेमी संग करवाई हत्या, 5 गिरफ्तार

गाजियाबाद। डासना में आसिफ उर्फ गुल्लू की हत्या का मामला मसूरी थाना पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस के मुताबिक, आसिफ की हत्या उसकी दूसरी पत्नी अरशी (प्राची) ने अपने प्रेमी रेहान के साथ मिलकर कराई थी, क्योंकि जेल से छूटने के बाद आसिफ इन प्रेम संबंधों में बाधक बन रहा था। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी सहित पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है।

प्रेम प्रसंग और हत्या की साजिश
एसीपी मसूरी लिपी नगायच ने घटना का विस्तृत विवरण दिया:
-
आसिफ (ड्रग माफिया) की दूसरी पत्नी अरशी (मूल नाम प्राची) की मुलाकात आसिफ के दोस्त रेहान से उस समय हुई, जब आसिफ डेढ़ वर्ष पहले ड्रग्स तस्करी के मामले में जेल गया था।
-
रेहान और अरशी के बीच नजदीकियां बढ़ीं और दोनों में प्रेम संबंध स्थापित हो गए।
-
पांच माह पहले आसिफ जेल से छूटा तो उसने पत्नी अरशी और रेहान को रंगेहाथ घर में पकड़ लिया। आसिफ ने इसका विरोध किया, जिससे अरशी ने पति की हत्या की साजिश रची।
-
अरशी ने रेहान को बताया कि आसिफ रोजाना शाम को अपनी पहली पत्नी (जूही) से मिलने डासना जाता है।
-
आरोपितों ने गुलफाम और दानिश की मदद से रेकी करवाई, जिसके बाद सात सितंबर की रात रफीकाबाद फाटक पर रेहान और उसके साथी बिलाल ने आसिफ की गोली मारकर हत्या कर दी।
धर्मांतरण, विवाह और आपराधिक इतिहास
-
एसीपी नगायच ने बताया कि अरशी (मूल नाम प्राची) की पहली शादी 2017 में हापुड़ के दीपक से हुई थी, लेकिन 'आलीशान मकान' के ख्वाब में उसने दीपक को छोड़ दिया।
-
बाद में प्राची ने धर्मांतरण कर अरशी नाम अपनाया और शादीशुदा आसिफ से निकाह किया।
-
गिरफ्तारी के समय अरशी गर्भवती भी है। आसिफ की हत्या करने वाले मुख्य अभियुक्त रेहान पर चार मुकदमे और उबैश के खिलाफ एक मुकदमा पहले से दर्ज है।
गिरफ्तार और फरार आरोपित
पुलिस ने आरोपी पत्नी अरशी समेत मुख्य साजिशकर्ता रेहान और उसके साथी बिलाल, जीशान और उबैश को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से दो तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। हालांकि, रेकी करने वाले गुलफाम और दानिश अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं, जिनकी तलाश जारी है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !