मुजफ्फरनगर में 'गुप्त खजाने' के सपने में फंसा युवक, 20 फुट गहरी सुरंग खोद डाली; पुलिस ने किया बंद

मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। मीरापुर थाना क्षेत्र के सम्भलहेड़ा गाँव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवक ने कथित तौर पर सपने में मिले गुप्त खजाने की तलाश में अपने घर के पास खाली प्लॉट में करीब 20 फुट लंबी और गहरी सुरंग खोद डाली। इस रहस्यमयी खुदाई की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और तुरंत कार्रवाई की।

सपने को माना 'ईश्वरीय संकेत'
सम्भलहेड़ा निवासी युवक (जो जमाल पट्टी में रहता है) ने पुलिस को बताया कि उसे कुछ दिन पहले एक सपना आया था। सपने में एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे उसी खाली प्लॉट में 'गुप्त खजाना' दबा होने की बात कहकर खुदाई करने को कहा।
युवक का सपना इतना वास्तविक था कि सुबह उसने देखा कि उसकी गाड़ी का एक पहिया जमीन में धंसा हुआ है। इसे ईश्वरीय संकेत मानते हुए युवक ने रात के अंधेरे में चुपचाप खुदाई शुरू कर दी।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस की कार्रवाई
कई दिनों तक चली इस खुदाई से युवक ने लगभग 20 फुट लंबी और गहरी सुरंग बना डाली थी। सुरंग की अत्यधिक गहराई और फैलाव देखकर आसपास के ग्रामीणों को शक हुआ, जिसके बाद उन्होंने तत्काल मीरापुर थाना पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खुदाई कर रहे युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ की। इसके बाद सुरंग को तुरंत बंद करवाया गया।
बड़ा हादसा टला
पुलिस की समय पर की गई कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया। जिस प्लॉट पर खुदाई हो रही थी, उसके चारों ओर कई मकान बने हुए हैं। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली, क्योंकि यदि पुलिस समय पर न पहुँचती, तो जमीन धंसने से आसपास के मकानों को भारी नुकसान हो सकता था।
पुलिस ने युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है और भविष्य में ऐसी गतिविधि न करने की हिदायत दी है। यह अजीबोगरीब घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !