मुजफ्फरनगर में हिंदू युवा वाहिनी ने मलिन बस्तियों में बांटी पाठ्य सामग्री, निर्धन बच्चों की शिक्षा का उठाया जिम्मा

मुजफ्फरनगर। दिवाली से पूर्व हिंदू युवा वाहिनी द्वारा सेवा और संस्कार का अनोखा उदाहरण पेश किया गया। गुरुवार की शाम क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रहलाद पाहुजा एवं जिलाध्यक्ष नवीन जांगिड़ व नगर अध्यक्ष योगेन्द तोमर के नेतृत्व में हिंदू युवा वाहिनी की टीम ने शहर की मलिन बस्तियों का दौरा कर वहां रह रहे गरीब एवं निर्धन परिवारों के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से निशुल्क पाठ्य सामग्री वितरित की।

प्रहलाद पाहुजा ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए बच्चों को शिक्षित करने का संकल्प लिए हुए हैं। उन्हीं की प्रेरणा से हिंदू युवा वाहिनी भी समाज के हर वर्ग तक शिक्षा की रोशनी पहुंचाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि संगठन जल्द ही शहर की अन्य बस्तियों में भी इस तरह के शिक्षा वितरण कार्यक्रम आयोजित करेगा ताकि अधिक से अधिक बच्चों को शिक्षा का लाभ मिल सके। इस अवसर पर संगठन के कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे और बच्चों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। नगर मंत्री सोनू तोमर ,सदर तहसील अध्यक्ष जतिंदर सिंह ,जिला सचिव विवेक कुमार ,नगर सचिव अन्नू देवी पूजक मौजूद रहे।