मुजफ्फरनगर में 3 गोकशों को मुठभेड़ में लगी गोली, 5 शातिर तस्कर गिरफ्तार, क्रेटा कार से गौकशी का था रैकेट

मुजफ्फरनगर। गौकशी के खिलाफ चलाए जा रहे 'ऑपरेशन क्लीन' के तहत कोतवाली नगर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को खांजापुर जंगल में गौमांस और क्रेटा कार छोड़कर भागे पाँच शातिर गौकशों को पुलिस ने अगली रात मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी है, जबकि उनके पास से अवैध शस्त्र और गौकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं।

गौकशी की तैयारी में थे बदमाश, पुलिस पर किया फायर
कोतवाली नगर पुलिस टीम ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, एएसपी सिद्धार्थ के. मिश्रा और इंस्पेक्टर उमेश रोरिया के नेतृत्व में यह सफलता हासिल की।
09.10.2025 को पुलिस ने खांजापुर में 3 क्विंटल गौमांस और क्रेटा कार बरामद की थी।
10/11.10.2025 की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि गौकश गिरोह के सदस्य बाननगर अंडरपास के पास फिर से गोकशी की तैयारी कर रहे हैं।
पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन पाँचों बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की चेतावनी के बावजूद बदमाशों ने फायरिंग जारी रखी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी फायरिंग की।
तीन बदमाश घायल, दो कॉम्बिंग में पकड़े गए
पुलिस की जवाबी फायरिंग में सोनू उर्फ फरीद, फुन्ना उर्फ नजर (दोनों निवासी सीकरी, भोपा) और मुजफ्फर उर्फ काला (निवासी दधेड़ू, चरथावल) के पैर में गोली लगी, जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने कॉम्बिंग करते हुए फैसल और तनवीर नामक दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने ही पिछली गौकशी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने उनके कब्जे से 02 तमंचे, 01 मस्कट (देशी बंदूक), 02 मोटरसाइकिल, नाजायज चाकू और गौकशी के उपकरण बरामद किए हैं। घायल बदमाशों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !