नवजात शिशु की चोरी करने वाले युवक-युवती गिरफ्तार, मानव तस्करी में जेल भेजे गए

मीरजापुर । राजगढ़ थाना पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं को झकझोर देने वाले मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए दुधमुंहे बच्चे को चुराने वाले एक युवक और युवती को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। पुलिस ने खुलासा किया है कि दोनों आरोपित बच्चे को बेचने की फिराक में थे और मानव तस्करी से जुड़े हैं।

ऐसे दिया घटना को अंजाम
-
यह मामला मड़िहान थाना क्षेत्र के मटिहानी गांव निवासी राजेश कुमार उर्फ गुड्डू और उनकी पत्नी प्रतिमा से जुड़ा है।
-
दोनों गुरुवार को अपने 25 दिन के नवजात शिशु को लेकर सोनभद्र के लोढ़ी जिला अस्पताल गए थे।
-
लौटते समय ऑटो में एक अनजान युवती सवार हो गई। युवती ने बातचीत के दौरान प्रतिमा से दोस्ती कर ली और खुद को मड़िहान निवासी बताया।
-
जब ऑटो नदिहार बाजार में रुका और पति-पत्नी नाश्ता करने लगे, तो युवती ने बच्चे को गोद में लिया और मौका मिलते ही अपने साथी युवक के साथ फरार हो गई।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने कई टीमें गठित कर तलाश शुरू की। पुलिस को कुछ ही घंटों में सफलता मिली।
-
पुलिस ने घोरावल थाना क्षेत्र के बरईटोला निवासी 28 वर्षीय पूजा विश्वकर्मा और शाहगंज थाना क्षेत्र के रैपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय दीनदयाल विश्वकर्मा को नवजात शिशु सहित गिरफ्तार कर लिया।
-
थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों आरोपित मानव तस्करी से जुड़े हैं। पुलिस ने विधिक कार्रवाई पूरी कर दोनों को जेल भेज दिया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !