बिजनौर में खाना खाने के विवाद ने ली युवक की जान, फौजी भाई गंभीर, ग्रामीणों ने हाईवे पर किया प्रदर्शन

Bijnor News: हल्दौर क्षेत्र के वाजिदपुर गांव में 24 वर्षीय अभिषेक चौधरी और उसके चचेरे भाई हिमांशु व शिवम बुधवार रात खतापुर के पास ढाबे पर खाना खाने पहुंचे। विवाद ढाबा संचालक विक्की कुमार के साथ शुरू हुआ, जो मारपीट में बदल गया। आरोप है कि सिर में चोट लगने से अभिषेक की मौके पर या रास्ते में मौत हो गई, जबकि हिमांशु गंभीर रूप से घायल हुआ।
फौजी भाई गंभीर, अस्पताल में इलाज

ग्रामीणों और किसान संगठनों ने लगाया हाईवे जाम
घटना की जानकारी मिलते ही स्वजन और स्थानीय किसान संगठन के कार्यकर्ता बाल किशन चौराहे पर शव रखकर स्टेट हाईवे जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस कार्रवाई की कमी और आरोपी पक्ष की सुरक्षा पर नाराजगी जताई। जाम दोपहर करीब 12 बजे तब ही खोला गया जब पुलिस ने मामले में जांच और कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दो बिरादरी के बीच तनाव बढ़ा
मृतक और आरोपी पक्ष अलग-अलग बिरादरी से हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि ढाबा संचालक अक्सर मारपीट करता रहता था और पुलिस पीआरवी उसकी सहायता करती थी। विवाद रात में पुलिस द्वारा सही तरीके से निपटाए जाने पर भी टला नहीं, जिससे दोनों पक्षों में तनाव और हिंसक घटना हुई।
पुलिस जांच में जुटी, कार्रवाई की मांग जोर पकड़ रही
एसपी अभिषेक झा ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। प्रदर्शनकारियों ने मृतक के परिवार के समर्थन में कड़ा रुख अपनाया और आरोपी पक्ष के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की। पुलिस अधिकारी मौके पर रहकर प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश में जुटे रहे।