UKSSSC पेपर लीक कांड: समूह ‘ग’ स्नातक स्तरीय परीक्षा रद्द करने का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी

Uttarakhand News: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के सचिव डॉ. शिव कुमार बरनवाल ने जानकारी दी कि न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ ने परीक्षा रद्द करने की संस्तुति दी थी, जिसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुमोदित कर आयोग को भेज दिया है। वर्तमान में आयोग की बैठक अध्यक्ष गणेश सिंह मर्तोलिया की अध्यक्षता में चल रही है और अंतिम निर्णय कुछ ही समय में घोषित होने वाला है।
अभ्यर्थियों की मांगों पर कार्रवाई

रिपोर्ट में रद्द करने की अनुशंसा
न्यायमूर्ति यूसी ध्यानी की एकल पीठ ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंप दी। इसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि परीक्षा की निष्पक्षता पूरी तरह से प्रभावित हुई है, ऐसे में इसे रद्द करना ही न्यायसंगत होगा। आयोग को यह निर्णय अभ्यर्थियों की भावनाओं और मांगों को ध्यान में रखकर लेने को कहा गया है।
सरकार का सख्त रुख
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने साफ कहा है कि उत्तराखंड सरकार किसी भी हाल में भ्रष्टाचार और धांधली को बर्दाश्त नहीं करेगी। पेपर लीक कांड में दोषियों को जल्द ही कानून के दायरे में लाया जाएगा और भविष्य में इस तरह की लापरवाही को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।
लगातार अपडेट होती खबर
UKSSSC पेपर लीक मामले में घटनाक्रम तेजी से बदल रहा है। आयोग की अंतिम बैठक के बाद परीक्षा रद्द करने का आधिकारिक ऐलान होने की संभावना है। इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है ताकि पाठकों को पल-पल की जानकारी मिल सके। सरकार और आयोग दोनों ने अभ्यर्थियों को निष्पक्ष अवसर देने की प्रतिबद्धता जताई है।