करनाल सिविल अस्पताल में हिंसक भिड़ंत, पार्किंग विवाद पर दो गुटों में लाठियां चलीं

Haryana News: करनाल के नागरिक अस्पताल में गुरुवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब मुकू माजरा गांव के दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडों से हमला हुआ, जिससे अस्पताल के परिसर में अफरा-तफरी फैल गई। बताया गया कि विवाद की शुरुआत गांव में कार पार्किंग को लेकर हुई थी।
विवाद की पृष्ठभूमि

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने तुरंत दोनों पक्षों को काबू किया और लाठी-डंडों को बरामद कर लिया, जो एक कार में रखे गए थे। झगड़ा रोककर पुलिस ने सभी को सिविल लाइन थाना ले जाकर पूछताछ शुरू कर दी।
मरीजों और परिजनों में दहशत
इस हिंसक टकराव से अस्पताल में मौजूद मरीजों और उनके परिजनों में डर का माहौल बन गया। गनीमत रही कि झगड़े के दौरान किसी भी मरीज को चोट नहीं पहुंची। अस्पताल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिससे कुछ ही मिनटों में सुरक्षाबल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस का बयान
सब-इंस्पेक्टर कृष्ण लाल ने कहा कि दोनों गुट एक ही गांव के निवासी हैं और उनका झगड़ा रात को गांव में हुआ था। मेडिकल टेस्ट कराने आए एक पक्ष का अस्पताल में दूसरे पक्ष से सामना हो गया, जिसके बाद विवाद फिर भड़क गया। फिलहाल मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।