यूपी ट्रेड शो-2025: सहारनपुर में स्वदेशी मेले में दीपावली की खरीदारी जोरों पर, लाखों की बिक्री से स्टाल धारक उत्साहित

सहारनपुर। यूपी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले के तीसरे दिन आज हस्तशिल्पियों, कारीगरों व उद्यमियों ने स्थानीय स्तर पर उत्पादित किये जा रहे उत्पादों के विपणन एवं दीपावली महापर्व पर आम जनमानस ने स्वदेशी वस्तुओं की खरीददारी कर जीएसटी उत्सव का लाभ उठाया।

कम्पनी बाग परिसर में आयोजित यूपी इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले में घूमने आये परिवारों ने आकर्षक सामानों की खरीददारी की। मेले में प्रगतिशील उद्यमी संजय सैनी, अभिषेक कुमार द्वारा लगाये गये बुटिक स्टाल समेत कान्हा गौशाला द्वारा उत्पादित किये जा रहे गोबर से पेंट, दीप आदि के स्टॉल पर स्वदेशी उत्पादों की भारी बिक्री की गई। मेले में लाखों की बिक्री से स्टाल धारक उत्साहित नजर आये। इस दौरान शोभित विश्वविद्यालय गंगोह के छात्र-छात्राओं ने मेले में मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। दस दिवसीय स्वदेशी मेले में सहारनपुर की ओडीओपी उत्पाद काष्ठ कला एवं हौजरी उद्योग को ऋण उपलब्ध कराकर एमएसएमई विभाग द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तरर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी का आयोजन कर बाजार भी उपलब्ध कराया गया, ताकि उत्पादों को वोकल फोर लोकल के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया जा सकें।
यूपी ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग की विभिन्न संचालित योजनाओं सीएम युवा, ओडीओपी, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजनान्तर्गत तथा एमएसएमई उद्यमियों ने आकर्षक उत्पादों के 50 विभिन्न स्टाल लगाये। जिन पर जनमानस की भीड़ ने दीपावली पर्व के उपलक्ष्य में जमकर खरीददारी की। मेले में खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटीकला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग, ग्रामीण आजीविका मिशन, डूडा, यूपीनेडा विभाग, स्वयं सहायता समूहों व अन्य उत्पादको के स्टाल भी आकर्षण के केन्द्र रहे। स्वदेशी मेले में संयुक्त आयुक्त उद्योग श्रीमती अंजू रानी, उपायुक्त उद्योग सचिन जैन, सहायक आयुक्त उद्योग डॉ.बनवारी लाल सहित आदि अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।