मेरठ में स्वदेशी मेला और यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का भव्य आयोजन
16.png)
मेरठ। जनपद में यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो, स्वदेशी मेला-2025 का आयोजन राजकीय इण्टर कॉलिज में किया गया। स्वदेशी मेला का उद्धाटन जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक और कैंट विधायक अमित अग्रवाल द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर मेले का शुभारम्भ किया गया। मेला उद्घघाटन के समय महापौर हरिकात अहलूवालिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी, जिलाध्यक्ष शिवकुमार राणा, महानगर अध्यक्ष विवेक रस्तोगी तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

मेले में विभिन्न प्रकार के उत्कृष्ठ उत्पादों के साथ 85 हस्तशिल्पियों, कारीगरों/ उद्यमियों द्वारा स्टॉल लगाये हैं। मेले में मंच से विभिन्न योजनाओं में लाभान्वित एवं वित्तपोषित लाभार्थियों यथा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना में रीमा, प्रियंका, पिंकी, मीना रस्तौगी एवं कोमल को प्रशिक्षण प्रमाण-पत्र वितरण किये गये। मुख्यमंत्री की फ्लेगशिप संचालित योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान एवं एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण योजना में लाभान्वित पुरस्कार विनय कुमार, मौ० रिजवान अहमद, अभिमन्यु, प्रशान्त सैनी, सजीव कुमार एवं सोनिया को दिए गए।
स्वदेशी मेले में उद्योग विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड, माटी कला बोर्ड, हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग, रेशम विभाग तथा अन्य विभागों के माध्यम से स्पोर्टस वियर एण्ड स्पोर्टस गुड्स. कालीन, मिट्टी के सजावटी सामान, ज्वैलरी, पोटरी एवं क्ले ओब्जेक्ट, पीतल के सजावटी सामान, दरी, कारपेट, हैण्ड प्रिन्टिंग टेक्सटाईल सामान, एम्बोएडरी, रेडीमेड गारमेंट, होम फर्नीसिंग्स एण्ड डेकोरेट आईटम्स आदि उत्कृष्ठ उत्पाद हस्तशिल्पियों, कारीगरों / उद्यमियों द्वारा लगाये गये।
जिससे आम जनमानस को दीपावली के शुभअवसर पर स्वदेशी वस्तुओं की खरीदारी का अवसर प्राप्त हो सकेगा तथा स्थानीय स्तर पर शल्पियों, कारीगरों / उद्यमियों द्वारा अपने उत्पादन का विपणन हो सकेगे। मेले को उल्लास पूर्ण एवं रोचक बनाए जाने हेतु स्थानीय स्तर पर संस्कृति विभाग एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय एवं सहयोग से सामाजिक तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी प्रत्येक दिन आयोजन कराया जाएगा।