सहारनपुर में अवैध पशु कटान करने वाले दो आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, असलहे और मांस बरामद

सहारनपुर। थाना कुतुबशेर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अवैध रूप से पशु कटान करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली। जबकि दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर अवैध असलाह, एक साइकिल रिक्शा, पशुओं के अवशेष दो सिर व भारी मात्रा में मांस व पशु कटान के उपकरण बरामद कर उनका चालान काटकर जेल भेज दिया।

थाना कुतुबशेर प्रभारी एचएन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके व उपनिरीक्षक पंकज शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर सूचना प्राप्त हुयी कि नदीम कालोनी कमेला रोड पर इरफान उर्फ फाना के गोदाम में अवैध रूप से पशु कटान किया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहंुची तथा इरफान उर्फ फाना के गोदाम में अन्दर प्रवेश करने का प्रयास किया गया, तो सामने खड़े चार व्यक्तियों ने पुलिस टीम को आता देख फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर दो बदमाशों इरफान उर्फ फाना पुत्र इनाम निवासी लोहानी सराय थाना कुतुबशेर व शकील पुत्र मुख्तार मूलपता गाँव गोरो जिला मुगेर (बिहार) हालपता जैनब कालोनी थाना मंडी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि बदमाशों के दो अन्य साथी मौके से फरार हो गये, जिनकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बदमाशों के कब्जे व निशानदेही पर एक अवैध तमंचा 12 बोर व 01 खोखा कारतूस, एक साइकिल रिक्शा, पशु अवशेष दो सिर व 200 किलों मांस व पशु कटान के उपकरण बरामद कर लिये। पुलिस ने दबोचे गये बदमाशों के विरूद्ध थाना कुतुबशेर पर धारा 109(1)/3(5) बीएनएस व 3/25 आर्मस एक्ट व 3/11 पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उन्हें जेल भेज दिया।