न चुनाव लड़ने आया था, न इरादा है’ — भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने चुनावी अटकलों पर तोड़ी चुप्पी

Bihar News: भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया। शनिवार को उन्होंने अपने फेसबुक और एक्स अकाउंट के माध्यम से पोस्ट कर स्पष्ट कहा कि उन्होंने किसी भी राजनीतिक पार्टी को जॉइन नहीं किया है, न ही चुनाव लड़ने का विचार है। अभिनेता ने कहा—“मैं पार्टी का एक सच्चा सिपाही था, हूं और रहूंगा। पर मेरा मकसद राजनीति नहीं, अपने प्रशंसकों से जुड़ना है।”
सोशल मीडिया पर दी अपील

राजनीतिक मुलाकातों के बाद तेज हुईं चर्चाएं
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पवन सिंह की राजनीतिक गतिविधियों को लेकर जो कयास लगाए जा रहे थे, उनकी शुरुआत विगत 30 सितंबर को हुई मुलाकात से हुई थी। दिल्ली में अभिनेता ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा से भेंट की थी। इसके तुरंत बाद चर्चा शुरू हो गई थी कि पवन सिंह भाजपा से आरा सीट पर चुनाव लड़ सकते हैं।
रालोसपा प्रमुख से भी हुई थी भेंट
इसके पहले पवन सिंह ने दिल्ली में रालोसपा के सुप्रीमो और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा से भी मुलाकात की थी। इस बैठक के बाद सियासी हलचल और तेज हो गई थी। हालांकि अब अभिनेता ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उन सभी मुलाकातों का कोई राजनीतिक मकसद नहीं था, बल्कि यह सामाजिक और व्यक्तिगत बातचीत थी।
घरेलू विवाद ने भी खींचा ध्यान
पवन सिंह के निजी जीवन में भी इन दिनों तूफान चल रहा है। पत्नी ज्योति सिंह के साथ विवाद ने मीडिया और सोशल मीडिया में काफी सुर्खियाँ बटोरी हैं। हाल ही में ज्योति सिंह लखनऊ स्थित पवन के आवास पर पहुंची थीं, जिसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद दोनों के बीच बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे विवाद और गहरा गया।
पत्नी और राजनीतिक चर्चाओं का संगम
विवाद तब और गरमाया जब पवन सिंह ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी टिकट के लिए उन पर दबाव बना रही थीं। हालांकि, ज्योति सिंह ने इस आरोप को पूरी तरह निराधार बताया। एक दिन पूर्व ज्योति सिंह ने पटना में जनसुराज प्रमुख प्रशांत किशोर से मुलाकात की, जिसके बाद राजनीतिक चर्चाओं का बाजार फिर गर्म हो गया।
राजनीति से दूरी पर जोर
पवन सिंह ने दोहराया कि उनका मुख्य उद्देश्य भोजपुरी सिनेमा और संस्कृति को नए स्तर तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा कि राजनीति में उतरने की बातें निराधार हैं और वे अपने प्रशंसकों के मनोरंजन और समाज के upliftment के लिए समर्पित रहेंगे।