Dehradun GST Crackdown: देहरादून में दीपावली के उत्सव के लिए पटाखा व्यापारी स्टॉक भरकर गोदामों में छुपा रहे थे। त्योहारी सीजन में बड़े मुनाफे की उम्मीद में व्यापारी कर चोरी के रास्ते अपना रहे थे।
राज्य कर विभाग की सघन छापेमारी
आयुक्त राज्य कर सोनिका के निर्देश पर अपर आयुक्त पान सिंह डुंगरियाल और संयुक्त आयुक्त अजय सिंह की टीम ने पांच प्रमुख पटाखा विक्रेताओं पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। विशेष अनुसंधान शाखा (एसएआइबी) की जांच में पता चला कि स्टॉक की तुलना में रिकार्ड कम दिखाया गया था।
कर चोरी का खुलासा और माल जब्ती
प्रारंभिक जांच में लगभग 63 लाख रुपये की कर चोरी सामने आई। व्यापारियों ने दबाव में आकर 28 लाख रुपये जमा कर दिए, जबकि 35 लाख रुपये मूल्य के पटाखों को जब्त कर लिया गया।
रिकार्ड और दस्तावेजों की जांच जारी
राज्य कर विभाग ने कई रिकार्ड और दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, जिनका गहन परीक्षण किया जाएगा। इससे कर चोरी के प्रमाणों की पुष्टि करने की प्रक्रिया तेज हो गई है।
टीम में शामिल अधिकारी और कार्रवाई की व्यापकता
छापेमारी में उपायुक्त एसआइबी/प्र. सुरेश कुमार, टीआर चन्याल, अमित कुमार, धर्मवीर सैनी (सहायक आयुक्त) समेत कई अधिकारी शामिल थे। विभाग ने चेताया है कि त्योहारी सीजन में कर चोरी पर कड़ी नजर रखी जाएगी।