बिहार विधानसभा चुनाव 2025: जन सुराज ने जारी की पहली 51 प्रत्याशियों की सूची, प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने पर बना सस्पेंस

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज ने अपनी पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में कुल 51 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस सूची के आने के बाद बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है और हर ओर चर्चा का विषय बन गया है।
प्रशांत किशोर की एंट्री पर सस्पेंस

नामी चेहरे और नए चेहरों का मिश्रण
इस लिस्ट में राजनीतिक और पेशेवर क्षेत्र के नामी उम्मीदवार शामिल हैं। नालंदा की अस्थावां सीट से आरसीपी सिंह की बेटी लता सिंह, रोहतास के करगहर सीट से भोजपुरी अभिनेता रितेश पांडेय, लोरिया से सुनील कुमार और सीतामढ़ी से उषा किरण पार्टी के उम्मीदवार बने हैं।
चिकित्सक और समाजसेवी भी चुनावी मैदान में
मोतिहारी से डॉ. अरुण कुमार, दरभंगा से आरके मिश्रा, मुजफ्फरपुर से चिकित्सक अमन कुमार दास जैसे पेशेवर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। सुपौल निर्मली से राम प्रवेश यादव, पूर्णिया बायसी से मोहम्मद शाहनवाज आलम और मधेपुरा आलम नगर से सुबोध कुमार सुमन भी चुनावी लड़ाई में उतरेंगे।
पटना और आसपास की सीटों पर भी होगी टक्कर
पटना कुम्हरार से केसी सिन्हा, बिहारशरीफ से दिनेश कुमार, मीनापुर से तेज नारायण सहनी और कल्याणपुर से रामबालक पासवान समेत कई सीटों पर पार्टी ने उम्मीदवार घोषित किए हैं। छपरा, सहरसा, हरसिद्धि और केवटी से भी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी रण में हैं।
जन सुराज की तैयारी और आगामी घोषणाएं
उदय सिंह ने कहा कि सूची में जो भी नाम शामिल होंगे, वे चुनावी मैदान में उतरेंगे। बाकी सीटों के लिए नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे। पार्टी लगातार अपडेट जारी कर रही है और पाठकों को हर पल की ताजा खबर देने का वादा किया गया है।