मेरठ में करवाचौथ पर उजड़ा सुहाग: भाजपा नेता के भांजे मोहित चौहान की सड़क हादसे में मौत, पत्नी बेसुध

मेरठ। मेरठ में भाजपा नेता के भांजे की सड़क हादसे में मौत हो गई है। करवाचौथ के दिन हुए इस हादसे से एक विवाहिता का सुहाग उजड़ गया है। करवाचौथ के लिए जहां भाजपा नेता के भांजे की पत्नी ने पति के नाम की मेहंदी लगाई थी। वो मेहंदी हाथ में छुटाने की कोशिश करती बेचारी के आंखों में आंसुओं का सैलाब बह रहा था। जिसने भी ये मंजर देखा वो खुद को रोने से नहीं रोक सका।

भाजपा नेता अनंगपाल चौहान के भांजे मोदीपुरम के कीर्तिनगर फेज वन निवासी मोहित चौहान स्कूटी से जा रहा था। इस दौरान एक कार ने टक्कर मार दी। हादसे में स्कूटी के परखचे उड़ गए और उनका भांजा सड़क पर सिर के बल गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा लावड़-सोफीपुर मार्ग पर हुआ। हादसे में मोहित की मौत हो गई। करवाचौथ पर पति मोहित की मौत की सूचना मिलने पर पत्नी याचिका यह सुनते ही बेहोश हो गई।
पल्लवपुरम पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ दौराला चंद्र प्रकाश अग्रवाल का कहना है कि हादसे का कारण बनी कार को थाने ले आया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।
मोहित की मौत से परिजनों का हाल बुरा है। पत्नी याचिका और सात साल का बेटे को देखकर हर किसी की आंखों में आंसू हैं।