नोएडा में युवती से ऑनलाइन रिव्यू के बहाने 1.62 लाख की साइबर ठगी

नोएडा। थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के सेक्टर-17 में रहने वाली एक युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि घर बैठे ऑनलाइन रिव्यू देने पर मोटी रकम कमाने का झांसा देकर साइबर अपराधियों ने उससे 1.62 लाख रूपए की ठगी कर ली है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि सेक्टर-17 ए में रहने वाली ऋतिका पुत्री संजीव शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 9 सितंबर को वह डिजिटल मार्केटिंग के लिए सोशल मीडिया पर सर्च कर रही थी। इसी बीच उसे एक लिंक मिला। उसपर लिंक पर क्लिक करने पर उधर से ऑफर आया कि टेलीग्राम सोशल मीडिया पर जुड़ने से उन्हें घर बैठे कुछ वीडियो लाइक करने पर रिव्यू मिलेंगे। उसके एवज में उन्हें मोटी रकम का फायदा होगा। पीड़िता के अनुसार वह उनके झांसे में आ गई तथा उनके द्वारा दिए गए टारगेट को उसने पूरा किया। साइबर अपराधियों ने शुरुआत में पीड़िता को कुछ धनराशि दी।
उसके बाद उससे 7 हजार रुपए जमा करने के लिए कहा गया। पीड़िता ने 7 हजार रुपए जमा कर दिया। उधर से कहा गया कि उससे कुछ गलती हो गई है। इसलिए उसकी रकम को होल्ड कर दिया गया है। इसके बाद उससे लगातार अलग-अलग खातों में पैसे डलवाए गए। पीड़िता के अनुसार उन्होंने 7 हजार के अलावा एक लाख 55 हजार रुपए और उनके खाते में डाल दिया। आरोपी उससे और पैसों की मांग करने लगे। इस बात पर पीड़िता को शक हुआ और उसनेे पैसे देना बंद कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कियुवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।