‘दे दे प्यार दे 2’ में जब भिड़ेंगे प्यार बनाम परिवार! अजय देवगन और आर माधवन आमने-सामने, आ गई रिलीज डेट

Entertainment News: साल 2019 में रिलीज हुई सुपरहिट रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म दे दे प्यार दे का सीक्वल आखिरकार सामने आ गया है। अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म दे दे प्यार दे 2 की रिलीज डेट का ऐलान खुद स्टार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर किया है। इस बार फिर दर्शकों को देखने मिलेगी लव, हंसी और इमोशन से भरी कहानी, लेकिन ट्विस्ट के साथ—क्योंकि इस बार मामला सिर्फ प्यार का नहीं, बल्कि परिवार के इगो का भी होगा।
14 नवंबर 2025 को सिनेमा हॉल में बजेगी रोमांस की घंटी

आर माधवन का नया ट्विस्ट—दो हीरो, दो इगो, एक जंग
दे दे प्यार दे 2 में इस बार आर माधवन का भी एंट्री धमाकेदार होगी। मोशन पोस्टर में उन्हें अजय देवगन के किरदार को कार से धक्का देते हुए दिखाया गया है, जिससे साफ झलकता है कि दोनों के बीच होने वाला क्लैश फिल्म का हाईलाइट पॉइंट होगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, माधवन एक ऐसे किरदार में नजर आएंगे जो अजय देवगन की जिंदगी में प्रेम और परिवार दोनों को चुनौती देता है। इस दिलचस्प कॉम्बिनेशन से दर्शकों को रोमांस, ह्यूमर और इमोशनल टकराव का जबरदस्त मिक्स देखने को मिलेगा।
रोमांस, रिलेशन और रियालिटी का तड़का
फिल्म के निर्देशक ने इशारा किया है कि ‘दे दे प्यार दे 2’ सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं बल्कि आज के समाज में उम्र, विचारधारा और परिवार के बीच तनाव की सच्ची तस्वीर दिखाएगी। ट्रेलर रिलीज से पहले ही फिल्म सोशल मीडिया पर ट्रेंड में है और फैंस को इस ‘सीक्वल ऑफ इमोशन’ का बेसब्री से इंतजार है। अजय देवगन और रकुल प्रीत की केमिस्ट्री एक बार फिर दर्शकों को बांधेगी, वहीं माधवन की एंट्री इसे एक नया मूड और गहराई देगी।