नोएडा में एक्वा लाइन मेट्रो सेवा 45 मिनट रही बाधित, यात्रियों को भारी परेशानी

नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) की एक्वा लाइन मेट्रो सेवा शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण 45 मिनट बाधित रही। इससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई, खासकर ऑफिस जाने वालों को। मेट्रो सेवा बाधित होने से सुबह के समय से स्कूल-कॉलेज जाने वाले छात्रों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दोपहर बारह बजे के बाद सेवा थोड़ी सामान्य हुई।

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की एक्वा लाइन मेट्रो में शनिवार को अचानक तकनीकी खराबी आ गई। तकनीकी दिक्कत के चलते संचालन 45 मिनट तक बंद रही। मेट्रो को नोएडा और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग स्टेशन पर रोका गया है। मेट्रो में सफर कर रहे यात्री परेशान रहें। लोगों का कहना है कि एक्वा लाइन में आए दिन तकनीकी दिक्कत होती रहती है। दोपहर बारह बजे के बाद सेवा थोड़ी सामान्य हुई। इसी बीच यात्री निराश होकर स्टेशन से वापस बाहर लौट आए। सड़क मार्ग से ऑटो रिक्शा व अन्य संसाधनों से अपने-अपने कार्य स्थल पर पहु़ंचे।
एनएमआरसी की प्रवक्ता निशा वधावन ने बताया मेट्रो का संचालन नहीं रुका था। मेट्रो के सिग्नल में दिक्कत होने की वजह से वह रुक-रुक कर चल रही थी। मैनुअल संचालन में मेट्रो स्लो रही। इसकी पूरी जानकारी कुछ देर में टाइमलाइन के साथ प्रबंधन की ओर से जारी की जायेगी।