गाजियाबाद में टीवी सीरियल "सास भी कभी बहू थी" के अभिनेता को मिली धमकी,पुलिस आयुक्त से की शिकायत,रवि पुजारी गैंग का बताया सदस्य


दंपती ने इस संबंध में पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ से शिकायत करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
फिल्म अभिनेता मुकेश जे. भारती और निर्माता मंजू मुकेश भारती ने बताया कि उन्होंने पहले भी "मौसम इकरार के दो पल", "प्यार के दो पल" और "प्यार में थोड़ा ट्वीस्ट" जैसी फिल्मों की शूटिंग उत्तर प्रदेश में की है। अब वे गाजियाबाद के कुछ स्थानों पर आगामी दो फिल्मों की शूटिंग करना चाहते थे, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थी।
शिकायत के अनुसार, इसके बाद नंदग्राम थाना क्षेत्र में रहने वाले आपराधिक प्रवृत्ति के एक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर धमकी दी कि अगर गाजियाबाद में शूटिंग की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। आरोपी ने उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी धमकी भरे मैसेज भेजे हैं।
दंपती को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही है। साथ ही, फिल्म निर्माता मंजू मुकेश भारती और उनके बेटे को अपहरण करने की धमकी भी दी गई है।
पुलिस आयुक्त जे. रविंदर गौड़ ने दंपती को सुरक्षा देने और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। पुलिस आयुक्त ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार फिल्म शूटिंग के दौरान कलाकारों और स्टाफ को संपूर्ण सुरक्षा दी जाएगी।
मुकेश जे. भारती ने बताया कि वह जल्द ही फिल्म "पापा की परी" और "रिकवरी" में नज़र आएंगे।