गाजियाबाद में हाई-प्रोफाइल मामला: मशहूर यूट्यूबर और अभिनेता मनी मेराज पटना से गिरफ्तार, रेप और 'लव जिहाद' का आरोप

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मशहूर यूट्यूबर और भोजपुरी अभिनेता मनी मेराज को पटना से गिरफ्तार कर लिया है। मनी मेराज पर एक साथी महिला यूट्यूबर ने रेप, धर्म परिवर्तन, गर्भपात और आर्थिक धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाए थे।

खोड़ा पुलिस ने भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता, IPL कमेंटेटर और करोड़ों फॉलोअर्स वाले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मनी मेराज को 18 सितंबर को दर्ज कराए गए मुकदमे के आधार पर गिरफ्तार किया है। आरोपी को ट्रांजिट रिमांड पर गाजियाबाद लाया गया है और पुलिस उससे गहन पूछताछ कर रही है।
क्या हैं पीड़िता के आरोप?
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि मनी मेराज ने अपनी असली पहचान छुपाकर उससे दोस्ती की। नशीला पदार्थ देकर उसे बेहोश किया, फिर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म किया और अप्राकृतिक संबंध बनाए। आरोपी ने महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला और उसे गर्भपात करवाने को मजबूर किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी और उसके परिवार ने उसे बीफ खाने और कलमा पढ़ने के लिए दबाव डाला। यह सिलसिला पिछले तीन साल से चल रहा था और मनी मेराज ने शोषण के अलावा महिला से लाखों रुपये भी ठग लिए।
'मुर्गा काटने वाले' से यूट्यूबर तक का सफर
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि मनी मेराज पहले मुर्गा काटने का काम करता था, लेकिन बाद में उसने सोशल मीडिया पर कॉमेडी वीडियो बनाकर अपार लोकप्रियता हासिल की। करोड़ों की फैन फॉलोइंग के दम पर उसने भोजपुरी फिल्मों में भी एक्टिंग शुरू कर दी और हाल ही में उसकी एक फिल्म भी रिलीज़ हुई है। इसके अलावा, उसने Jio TV पर IPL में भोजपुरी भाषा में कमेंट्री भी की है।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि खोड़ा पुलिस टीम ने गहन जाँच के बाद आरोपी को पटना से गिरफ्तार किया है। गाजियाबाद पुलिस अब इस हाई-प्रोफाइल 'लव जिहाद' मामले की गहराई से पड़ताल कर रही है।