नोएडा में सीटू का 18वां राज्य सम्मेलन शुरू, मजदूर आंदोलन को मिलेगी नई दिशा

नोएडा। दिल्ली एनसीआर के जनपदों के कल-कारखानों व अन्य जगहों पर कार्यरत मजदूरों के ज्वलंत मुद्दों व मांगो पर मजदूर आंदोलन को नई दिशा देने के लिए शनिवार को सीटू दिल्ली एनसीआर राज्य कमेटी का त्रिवार्षिक 18 वां राज्य सम्मेलन नोएडा के सेक्टर-11 झुंडपुरा स्थित सामुदायिक केंद्र में शुरू हुआ।

सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए सीटू जिला सचिव गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि सम्मेलन की शुरुआत सीटू जिला कार्यालय सेक्टर-8 नोएडा से जुलूस के साथ हुई। सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ एवं मेहनतकशों के विभिन्न मुद्दों व मांगों पर जोरदार नारे लगाते हुए सीटू कार्यकर्ता सामुदायिक केंद्र झुंडपुरा सेक्टर-11 नोएडा सम्मेलन स्थल पर पहुंचे।
इसके बाद सीटू दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कामरेड वीरेंद्र गौड़ द्वारा झंडारोहण करने और पिछले 3 साल के दौरान दिवंगत कार्यकर्ताओं व नेताओं व प्राकृतिक आपदाओं में मारे गए लोगों और देश की सुरक्षा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद सीटू नेता कामरेड वीरेंद्र गोड, अनुराग सक्सैना, मधु की अध्यक्षता में सम्मेलन का शुभारंभ किया गया।
सम्मेलन में सीटू के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड तपन सैन ने केंद्र व प्रदेश सरकारों की मजदूर विरोधी नीतियों को रेखांकित करते हुए अपनी सांगठनिक कमजोरियों को दुरुस्त कर मेहनतकशों की एकता कायम कर संघर्षों को नई दिशा देने के लिए प्रेरित किया। प्रदेश महासचिव कामरेड पीवी अनियन ने पिछले 3 साल के कामकाज की समीक्षा रिपोर्ट व आगामी 3 वर्षों के लिए कार्य की दिशा तय करने के लिए रिपोर्ट प्रस्तुत की।
सम्मेलन में दिल्ली जननाटय मंच से कामरेड अशोक तिवारी, एसीयूटी से कामरेड सतीश, एसएफआई से कामरेड सूरज, एआईसीसीटीयू से कामरेड सुचेता, दलित शोषण मुक्ति मंच से कामरेड नथ्यू प्रसाद, नौजवान सभा से कामरेड रिक्ता, बांग्ला मंच से कामरेड आलोक बाबू, लॉयर्स यूनियन से कामरेड संजय, यूटीयूसी से कामरेड नूर आलम सहित अन्य उपस्थित रहें। सम्मेलन 12 अक्टूबर 2025 तक जारी रहेगा।