नोएडा में 25वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में NRF Eleven ने नोएडा वारियर्स को हराया

नोएडा। शहीद कैप्टन शशिकांत शर्मा की याद में डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोशिएशन गौतमबुद्ध नगर के तत्वावधान में मानव सेवा समिति, एनपीडीए, एनईए, नोएडा स्पोर्ट्स ट्रस्ट और बीएस फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित 25वें कैप्टन शशिकांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरूवार को खेले गए पहले मुकाबले में एनआरएफ इलेवन ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए नोएडा वारियर्स को 2 रनों से हराकर जीत दर्ज की।

आज मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। टॉस जीतकर नोएडा वारियर्स ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। एनआरएफ इलेवनने निर्धारित 15 ओवर में 125 रन बनाए। टीम की ओर से आरुष मल्होत्रा ने 38 रन (3 चौके) बनाए, जबकि दीपेश बालियान ने 29रन (2 छक्के) की शानदार पारी खेली, रुपांक अग्रवाल ने 28 रन का योगदान दिया।
वहीं नोएडा वारियर्स की ओर से गेंदबाज हर्ष और दीपांशु यादव ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए नोएडा वारियर्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन टीम 15 ओवर में 123 रन ही बना सकी और 2 रनों से मैच हार गई। टीम की ओर से निशांत यादव ने नाबाद 62 रन (5 चौके, 4 छक्के) की धमाकेदार पारी खेली, जबकि सक्षम राय ने 13 रन बनाए।
जबकि एनआरएफ इलेवन के गेंदबाजों में सूर्याकांत चौहान और ध्रुव मल्होत्रा ने 2-2 विकेट लेकर टीम की जीत सुनिश्चित की। अंपायरिंग का दायित्व वेद चौधरी और मुकेश देओल ने निभाया। स्कोरिंग अतुल पाल द्वारा की गई। अंतिम परिणाम में एनआरएफ इलेवन ने 2 रनों से जीत दर्ज की।
मैच के मैन ऑफ द मैच रहें ध्रुव मल्होत्रा को सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अतुल गौड़, आरके शर्मा, आजाद सिंह ने ट्रॉफी और टी शर्ट देकर सम्मानित किया।
इसके अलावा आज हुए दूसरे मैच में जीएनसीसी ने रोमांचक मुकाबले में एनआरएफ इलेवन को 4 विकेट से हराया। टूर्नामेंट के तहत खेले गए तीसरे मुकाबले में जीएनसीसी की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एनआरएफ इलेवन को 4 विकेट से पराजित किया। मैच की शुरुआत में दोनों टीमों के बीच जोरदार संघर्ष देखने को मिला।
टॉस एनआरएफ इलेवन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 126 रन बनाए। टीम की ओर से विराज ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों पर 50 रन (7 चौके) बनाए, जबकि दीपेश बालियान ने 16 रन का योगदान दिया। गेंदबाजी में जीएनसीसी की ओर से हिमांशु भाटी और योगेश कुमार ने सधी हुई गेंदबाजी करते हुए क्रमशः 3-3 ओवर में 13 और 19 रन दिए तथा महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए जीएनसीसी की टीम ने शानदार शुरुआत की। टीम के बल्लेबाज विमन्यु कुमार ने नाबाद 52 रन (3 चौके, 2 छक्के) की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत की राह दिखाई। वहीं अभि ठाकुर ने 11 गेंदों पर तेज 30 रन बनाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। टीम ने 14 ओवर में 127 रन बनाकर 4 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।
एनआरएफ इलेवन की ओर से गेंदबाज ध्रुव मल्होत्रा ने 3 ओवर में 40 रन देकर 3 विकेट लिए, जबकि यथार्थ सिंह ने 3 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट झटके। इस तरह जीएनसीसी ने एनआरएफ इलेवन को 4 विकेट से पराजित किया।
दूसरे मैच के मैन ऑफ द मैच रहे जीएनसीसी के विमन्यू कुमार को आयोजन समिति के शुभम भारद्वाज, अमन भारद्वाज, अश्वनी शर्मा, यूके भारद्वाज, एसके सरीन एवं सुभाष शर्मा ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।