रोहतक में साइबर ठगों का कहर: युवती और युवक से एटीएम-क्रेडिट कार्ड पिन के नाम पर 59 हजार की ठगी

Haryana News: रोहतक में साइबर अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। ताजा मामले में एक युवती और एक युवक को अलग-अलग तरीकों से ठगकर कुल 59,703 रुपये का चूना लगाया गया। दोनों ही मामलों में ठगों ने योजनाबद्ध तरीके से पीड़ितों को अपने जाल में फंसाया और खाते खाली कर दिए।
एटीएम कार्ड बदलकर निकाले पैसे

क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट के नाम पर ठगी
दूसरा मामला सांपला निवासी उस्मान का है। उनके पास एक फोन आया जिसमें कॉल करने वाले ने दावा किया कि वह उनका क्रेडिट कार्ड पिन जनरेट करवा देगा। ठग की बातों पर भरोसा करके उस्मान ने उसे भेजा गया लिंक क्लिक कर दिया। जैसे ही लिंक क्लिक किया, उनके खाते से 39,103 रुपये कट गए। घटित घटना के बाद पीड़ित ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने शुरू की जांच
दोनों मामलों में थाना पुलिस ने अलग-अलग केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि साइबर अपराधियों से सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी संदिग्ध फोन कॉल या लिंक पर भरोसा नहीं करना चाहिए।
लोगों को चेतावनी
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे एटीएम कार्ड और बैंकिंग जानकारी को लेकर पूरी सावधानी बरतें। अज्ञात व्यक्ति को पिन, लिंक या कार्ड संबंधी कोई जानकारी न दें और किसी भी संदिग्ध कॉल पर तुरंत बैंक और पुलिस को सूचना दें।