कुशीनगर में 110 फीट ऊंचे टॉवर पर चढ़ा 70 वर्षीय बुजुर्ग, 15 घंटे से अधिक समय से डटा; बोला- 'जब तक पैमाइश नहीं, नहीं उतरूंगा'

कुशीनगर। जिला मुख्यालय से करीब 55 किलोमीटर दूर तमकुहीराज तहसील के बलुआ तकिया गांव में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ जमीन विवाद से परेशान 70 वर्षीय हरेंद्र राय 110 फीट ऊँचे एक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गए हैं। 15 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बुजुर्ग नीचे नहीं उतर रहे हैं और उन्हें उतारने के लिए की गई हर कोशिश पर वह कूदने की धमकी दे रहे हैं।

बुजुर्ग हरेंद्र राय ने बताया कि वह छह साल से अपनी जमीन की पैमाइश के लिए अधिकारियों के यहाँ चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि शुक्रवार को जब वह जमीन की पैमाइश की गुहार लेकर एसडीएम तमकुहीराज आकांक्षा मिश्रा के कार्यालय पहुँचे, तो उन्होंने डांट-फटकार कर उन्हें भगा दिया।
परिवार के लोगों ने बताया कि एसडीएम के इस व्यवहार से आहत होकर हरेंद्र राय ने शुक्रवार रात 8 बजे घर से करीब 300 मीटर दूर स्थित टॉवर पर चढ़ने का कदम उठाया।
25 साल पुराना जमीन विवाद
पटरेहवां थाना क्षेत्र के बलुआं तकिया गाँव के हरेंद्र राय और उनके भाइयों के बीच 4 डिसमिल जमीन को लेकर बीते 25 साल से कोर्ट में केस चल रहा है।
करीब डेढ़ दशक पहले बड़े भाई राजेंद्र राय ने अपना हिस्सा छोड़ दिया था। आरोप है कि मंझले भाई कौशल राय ने अपने हिस्से पर एक मकान बनवा लिया। जब हरेंद्र राय अपना मकान बनाने लगे तो कौशल राय स्टे ऑर्डर ले आए। हरेंद्र राय की मंझली बेटी अंजलि राय के अनुसार, पिछले 15 साल से प्लॉट पर नई दीवारें बनकर खड़ी हैं, लेकिन ताऊ कौशल राय लिंटर नहीं पड़ने दे रहे और हर बार कोर्ट से स्टे ले आते हैं।
परेशान हरेंद्र राय का कहना है कि वह अब तक 50 से अधिक बार तहसील दिवस पर फरियाद लेकर जा चुके हैं, अनगिनत बार एसडीएम ऑफिस और 6 बार मुख्यमंत्री दरबार में भी शिकायत लेकर पहुँचे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
हरेंद्र राय ने बताया कि 4 दिन पहले उनकी शिकायत एसडीएम ने कानूनगो को भेजी थी, जिसने उनके शिकायत पत्र को जमीन पर फेंक दिया और कहा कि "तुम्हारा काम तो नहीं करूंगा, चाहे जहाँ जाकर शिकायत कर दो।" शुक्रवार को जब उन्होंने एसडीएम से कानूनगो के व्यवहार की शिकायत की तो एसडीएम ही उन पर बरस पड़ीं।
प्रशासन की कोशिशें जारी, बुजुर्ग अड़े
सुबह 6 बजे राहगीरों ने हरेंद्र राय को टॉवर पर बैठा देखकर पुलिस को सूचना दी। सुबह 8 बजे तहसीलदार सुनील कुमार, नायब तहसीलदार कुंदन वर्मा और एसओ विनय मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। फायर विभाग की गाड़ी भी बुलाई गई और टॉवर की बिजली कटवाई गई।
जैसे ही फायर टेंडर ने क्रेन से बुजुर्ग को उतारने की कोशिश की, उन्होंने नीचे कूदने की धमकी देनी शुरू कर दी। हरेंद्र राय का स्पष्ट कहना है, "जब तक मेरा मामला नहीं सुलझेगा और जमीन की पैमाइश नहीं होगी, मैं नीचे नहीं उतरूंगा।"
तहसीलदार ने शुरू कराई पैमाइश
तहसीलदार सुनील कुमार ने बताया कि बुजुर्ग की मांग पर विवादित जमीन की पैमाइश शुरू करा दी गई है। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग को नीचे उतारने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। परिजनों ने बताया कि हरेंद्र राय ने 6 महीने पहले भी सीएम कार्यालय से लौटने के बाद आत्मदाह की चेतावनी दी थी।