मेरठ में श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया करते दो युवक पकड़े, खोपड़ी निकालकर बना रहे थे चावल – गांव में हंगामा

मेरठ। मेरठ के थाना खरखौदा क्षेत्र के गांव अजराड़ा में देर रात श्मशान घाट पर तांत्रिक क्रिया करने पर ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि श्मशान घाट में जलती चिता से तांत्रिक ने खोपड़ी निकाल लिया और तंत्र क्रिया कर रहा था।

मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। गांव अजराड़ा के श्मशान घाट पर देर रात्रि उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब कुछ लोग चिता से खोपड़ी निकालकर तांत्रिक क्रिया कर रहे थे। लाठी डंडे लेकर श्मशान घाट पहुंचे ग्रामीणों ने मौके पर देखा कि कुछ लोग चिता से खोपड़ी निकालकर उसमें चावल पका रहे थे। ग्रामीणों को देखकर तीन लोग मौके से भाग गए। जबकि दो को ग्रामीणों ने पकड़ लिया।
पकड़े गए दोनों आरोपियों में एक मुस्लिम और एक हिंदू समुदाय से है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।
गांव के दलित युवक गजेंद्र पुत्र वीरपाल की दिल्ली में हत्या हुई थी। शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने गांव में अंतिम संस्कार किया। देर रात जब कुछ युवक चिता की स्थिति देखने पहुंचे तो उन्होंने श्मशान घाट पर कुछ लोगों को चिता से खोपड़ी निकालकर उसके साथ तंत्र क्रिया करते देखा। शोर मचाने पर आरोपी भागने लगे, मगर ग्रामीणों ने दो को पकड़ लिया। जांच में पता चला कि तांत्रिक चिता से खोपड़ी निकालकर चावल बना रहे थे। इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। लोगों ने दोनों की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया।
अब मृतक के परिजन आरोप लगा रहे हैं कि तांत्रिक क्रिया करने वालों में उनके बेटे का हत्यारोपी शामिल हैं।