करवाचौथ की रौनक से गुलजार हुआ रामपुर: महिला वैश्य सभा ने सजाई रंगारंग शाम, भजनों से झूम उठीं महिलाएं

Rampur Karwa Chauth: रामपुर में करवाचौथ के पावन अवसर पर महिला वैश्य सभा (रजि) द्वारा विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन नीता अग्रवाल के निवास पर उनकी अध्यक्षता में संपन्न हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत ईश वंदना से हुई, जिससे वातावरण भक्ति और सकारात्मक ऊर्जा से भर गया।
गेम्स, हाउजी और प्रतियोगिताओं से सजी शाम

भजनों पर थिरकीं महिलाएं
भजनों की मधुर धुनों पर महिलाओं ने डांडिया नृत्य किया, जिससे माहौल आनंदमय हो उठा। ऑनलाइन थाल सज्जा प्रतियोगिता में मीरा गुप्ता और रश्मि गुप्ता विजेता रहीं, जबकि अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया। सीता, सुषमा और वंदिता गोयल ने करवाचौथ के धार्मिक और सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला।
महिलाओं ने साझा की खुशियां
आयोजन के अंत में सभी प्रतिभागियों को विशेष उपहार प्रदान किए गए, जिससे महिलाओं के चेहरे खिल उठे। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए सभी ने मिलकर करवाचौथ की रात को अविस्मरणीय बना दिया। कार्यक्रम में कोमल, बीना, रिमझिम, अलका, रमा, एकता, नेहा, माहेश्वरी, कामिनी और बीना समेत कई सदस्य उपस्थित रहीं।