रामपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने मनाई मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि, ‘धरतीपुत्र’ को किया नमन

Mulayam Singh Yadav: रामपुर में शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रिय नेता, पार्टी संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पूरे श्रद्धा भाव से मनाई। इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने ‘धरतीपुत्र’ को नमन करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और दो मिनट का मौन रखकर उनकी याद में सिर झुकाया। श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित हर चेहरे पर मुलायम के प्रति प्रेम और सम्मान झलक रहा था, मानो वे आज भी सबके बीच मौजूद हों।
बिलासपुर में हुआ कार्यक्रम, गूंजा मुलायम अमर रहें का नारा

मुलायम के सिद्धांतों पर चल रहा है सपा का सफर
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद सपा नेता मौ. अनस खान ने कहा कि “धरतीपुत्र मुलायम सिंह यादव आज भी हर समाजवादी के दिल में जीवित हैं।” उन्होंने आगे कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, नेताजी के दिखाए रास्ते पर चलकर पार्टी को नई दिशा दे रहे हैं। मौ. अनस खान ने ‘पीडीए’ यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के सामाजिक गठबंधन की बात करते हुए दावा किया कि वर्ष 2027 में समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश में पूर्ण बहुमत से अपनी सरकार बनाएगी।
बड़ी संख्या में जुटे नेता और कार्यकर्ता
इस श्रद्धांजलि सभा में सांसद प्रतिनिधि अथर अली खान, मौ. याकूब खान, वीरेंद्र यादव, पंकज यादव, रूफा खान, खुर्शीद खान, साहिब खान, शोएब सलमानी, आशु खान, मंसूर खान, संजीव वाल्मीकि, दिनेश सागर और नजीर सलमानी समेत बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता शामिल हुए। हर कोई ‘नेताजी’ की समाजवादी विचारधारा को जीवित रखने का संकल्प लेकर लौटा। इस आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मुलायम सिंह यादव के आदर्श आज भी हर समाजवादी के दिल में मजबूती से धड़क रहे हैं।