आजम खां की अनदेखी से नाराज़ हुए सांसद नदवी: बोले- रामपुर मेरी मिट्टी, कोई नहीं रोक सकता आने से

Rampur News: समाजवादी पार्टी के अंदरूनी विवाद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पूर्व मंत्री और सपा के दिग्गज नेता आजम खां के रवैये से नाराज़ होकर रामपुर सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी खुलकर सामने आ गए हैं। अखिलेश यादव की आजम खां से हुई मुलाकात के बाद यह विवाद और गहराया है। नदवी ने कहा कि उन्हें रामपुर आने से कोई नहीं रोक सकता क्योंकि रामपुर उनकी नस्ल और विरासत से जुड़ा हुआ है।
अकेली मुलाकात पर भड़का विवाद

सांसद नदवी के जवाब से बढ़ी राजनीतिक तल्खी
आज़म खां के कटाक्ष के बाद सांसद नदवी ने भी चुप्पी तोड़ दी और मीडिया के जरिए अपना पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़-मरोड़कर पेश किया। “अगर सुधार की बात हो रही है तो सुधार हमें भी करना है और उन्हें भी,” सांसद नदवी ने मुस्कुराते हुए कहा। उन्होंने यह भी जोड़ा कि उन्हें रामपुर से कोई नहीं रोक सकता - “रामपुर में हमारे पुरखे दफन हैं, हमारी पहचान वहीं की है।”
आजम खां पर लगाए अनदेखी के आरोप
नदवी ने शहर इमाम के निधन का जिक्र करते हुए कहा कि आजम खां ने अब तक उनके परिवार से मुलाकात नहीं की, जबकि वे शहर के बड़े धार्मिक और सामाजिक व्यक्तित्व थे। उन्होंने कहा कि वो खुद शहर इमाम की मोहब्बत से ही सांसद बने हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए नदवी ने कहा, “किसी के मानने या ना मानने से कोई फर्क नहीं पड़ता। मुझे जनता ने 19 दिन में सांसद बनाकर नेता बनाया।”
“रामपुर की जनता ही असली ताकत” - सांसद नदवी
सांसद नदवी ने कहा कि रामपुर की जनता ही उनकी असली ताकत है और वही आजम खां को भी बड़ा नेता बना चुकी है। उन्होंने चेतावनी दी कि अब वह रामपुर की जनता के सम्मान की लड़ाई लड़ेंगे। “रामपुर की जनता को दुत्कारने वालों का समय चला गया,” उन्होंने कहा। उनके मुताबिक, 2024 का चुनाव किसी परिवार का नहीं, बल्कि विचारधारा का संघर्ष था, और इस विचारधारा के कारण ही सपा ने प्रदेश में अच्छा प्रदर्शन किया।
अखिलेश यादव ने कहा - “मामला परिवार का है”
दोनों नेताओं के बीच चल रहे विवाद को लेकर अखिलेश यादव का भी बयान सामने आया है। उन्होंने इसे परिवार का मामला बताते हुए कहा कि यह मतभेद बातचीत से सुलझा लिया जाएगा। परंतु राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि यह विवाद केवल व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पार्टी के अंदरूनी समीकरणों और नेतृत्व की शक्ति-संतुलन से भी जुड़ा है।