रामपुर में धान खरीद घोटाले को लेकर किसानों का फूटा गुस्सा, बिलासपुर तहसील में नारेबाजी और जोरदार प्रदर्शन

Rampur News: रामपुर जिले के बिलासपुर क्षेत्र में सरकारी धान खरीद की प्रक्रिया में भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खिलाफ किसानों का धैर्य जवाब दे गया। शनिवार को द्वितीय शनिवार का अवकाश होने के बावजूद, बड़ी संख्या में किसान तहसील परिसर में जमा हुए और भ्रष्टाचार पर कड़ा विरोध जताया। भारतीय किसान यूनियन (भानु) के नेतृत्व में यह विरोध प्रदर्शन एक सुनियोजित पंचायत के रूप में सामने आया, जिसमें किसानों ने प्रशासन को नौ सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
तहसील परिसर में किसानों का जमावड़ा

किसानों का आरोप: मंडियों में खुलेआम शोषण
किसान नेता मोहम्मद सलीम वारसी ने मंच से कहा कि नवीन मंडी में सरकारी धान खरीद में भारी अनियमितताएँ चल रही हैं। किसानों से उनकी उपज निर्धारित मूल्य से कम दामों पर खरीदी जा रही है और जबरन बिचौलियों को बीच में शामिल किया जा रहा है। उन्होंने इसे किसानों के साथ खुला अन्याय बताया और प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की।
यूनियन ने दी आंदोलन की चेतावनी
वारसी ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने जल्द ही मंडी कर्मचारियों, केंद्र प्रभारियों, आढ़तियों और बिचौलियों पर कार्रवाई नहीं की और धान खरीद प्रक्रिया को पारदर्शी नहीं बनाया तो यूनियन सड़क पर उतरकर बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि किसान अब शोषण सहने को तैयार नहीं हैं और यह आंदोलन पूरे जनपद स्तर तक पहुंचाया जाएगा।
ज्ञापन सौंपा, प्रशासन ने दिलाया आश्वासन
इस दौरान, उपजिलाधिकारी (एसडीएम) और तहसीलदार अवकाश पर होने के कारण मौके पर उपस्थित नहीं थे। नायब तहसीलदार अंकुर अंतल मौके पर पहुंचे और किसानों से उनके मांग-पत्र का ज्ञापन स्वीकार किया। उन्होंने किसानों को आश्वासन दिया कि सभी शिकायतों की जांच प्राथमिकता के आधार पर की जाएगी और जल्द उचित कार्यवाही होगी।