मुजफ्फरनगर में FSDA का छापा, ₹52 हजार की 400 किलो मिलावटी मिठाई-सॉस नष्ट; 8 नमूने जांच को भेजे गए
.jpg)
मुजफ्फरनगर। आगामी त्योहारों—दीपावली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज—को देखते हुए, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (FSDA) विभाग ने जिले में मिलावटखोरी के खिलाफ कमर कस ली है। आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ और जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के आदेश पर विभाग की टीम ने विगत दिवस जानसठ क्षेत्र के प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की।

जानसठ में तीन प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई
अभियान के दौरान तीन मुख्य प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई की गई:
-
मैसर्स मिलन स्वीट्स: यहां से चमचम और घीया की लौज के नमूने लिए गए। मिलावट के संदेह पर लगभग ₹28,000 मूल्य की 100 किलोग्राम चमचम को नष्ट कर दिया गया।
-
मैसर्स नेचुरल फूड्स, बसायच: यहां गाजर का पेस्ट, लाल मिर्च और सॉस के नमूने लिए गए। अत्यंत अस्वच्छ और दूषित अवस्था में पाए जाने के कारण, ₹24,000 मूल्य का 100 किलो गाजर पेस्ट और 200 किलो सॉस नष्ट किया गया।
-
मैसर्स रजत जैन डेयरी: यहां से मिश्रित दूध और पनीर का नमूना जांच के लिए लिया गया।
विभाग ने कुल 8 नमूने एकत्र किए हैं, जिन्हें जांच के लिए लखनऊ स्थित खाद्य प्रयोगशाला भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की दंडात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी। विभाग ने साफ कर दिया है कि त्योहारों पर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों को बख्शा नहीं जाएगा।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !