मुजफ्फरनगर में साइबर ठगों का डबल अटैक: दो युवतियों के खातों से सवा लाख रुपये साफ

मुजफ्फरनगर। शहर में साइबर अपराध की घटनाएँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शातिर ठगों ने दो युवतियों को निशाना बनाते हुए, उनके बैंक खातों से कुल ₹1,05,600 (₹50,600 + ₹55,000) की रकम उड़ा ली। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शिकायत के आधार पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहली घटना: जनसेवा केंद्र से चूना
साइबर ठगी की पहली घटना छपार थाना क्षेत्र के गांव बसेड़ा की है।
-
पीड़ित रूबल कुमारी ने शिकायत में बताया कि उनकी बहन रविता कुमारी ने 19 अप्रैल को भोपा स्थित विनीत कुमार के जनसेवा केंद्र से अपने आधार के माध्यम से ₹5,000 निकाले थे।
-
आरोप है कि इसके बाद 29 अप्रैल से 5 अगस्त के बीच किसी शातिर ने रविता के खाते से आठ अलग-अलग लेन-देन करते हुए ₹50,600 निकाल लिए।
-
थाना प्रभारी छपार मोहित कुमार ने बताया कि जनसेवा केंद्र के माध्यम से हुई इस धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज कर जाँच-पड़ताल शुरू कर दी गई है।
दूसरी घटना: पिता का दोस्त बनकर झांसा
साइबर ठगी की दूसरी घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला प्रेमपुरी में हुई।
-
पीड़ित सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि उनकी बेटी अवन्ति गर्ग के मोबाइल पर 8 अक्टूबर को एक फोन आया।
-
फोन करने वाले ने खुद को अवन्ति के पिता का दोस्त बताया और उसके खाते में ₹20,000 डालने की बात कहकर उसकी बैंक डिटेल मांगी।
-
पिता का दोस्त समझकर अवन्ति ने अपनी बैंक डिटेल व्हाट्सएप कर दी।
-
इसके तुरंत बाद, अवन्ति को खाते में ₹10 हजार और ₹50 हजार आने के दो फर्जी संदेश मिले। अगले ही दिन शातिर ठग ने अवन्ति के खाते से तीन अलग-अलग लेन-देन में ₹55,000 निकाल लिए।
-
एसएचओ कोतवाली नगर उमेश रोरिया ने बताया कि शिकायत दर्ज कर कार्रवाई प्रारम्भ कर दी गई है।
साइबर ठगी की इन घटनाओं ने लोगों को एक बार फिर से व्यक्तिगत और बैंकिंग जानकारी साझा न करने के लिए सतर्क रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया है।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !