मुजफ्फरनगर में दहेज के लिए विवाहिता को पिलाया ज़हर,हालत गंभीर,ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के भोपा थाना क्षेत्र के गांव करहेड़ा में दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने एक विवाहिता को जबरदस्ती जहर पिलाकर मारने की कोशिश की। गंभीर हालत में पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़िता के बयान और सीएचसी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
दहेज में कार न मिलने पर प्रताड़ना
पीड़िता सन्नो (26), जो सहारनपुर जिले के देवबंद थाना क्षेत्र के गांव थिथकी की निवासी है, की शादी एक साल पहले मुजफ्फरनगर के करहेड़ा निवासी इमरान पुत्र इरफ़ान के साथ हुई थी।
पीड़िता सन्नो ने अस्पताल में जानकारी देते हुए बताया कि शादी के बाद से ही उसके सास, ससुर और शौहर दहेज में कार की मांग को लेकर उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे। उसने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिनों से लगातार उसके साथ मारपीट की जा रही थी।
'नंदों ने हाथ पकड़े और शौहर ने पिलाया जहर'
सन्नो ने आरोप लगाया कि रविवार को पहले तो उसकी पूरी रात पिटाई की गई। इसके बाद उसे जान से मारने की नीयत से जहर पिला दिया गया। सन्नो ने बताया, "मेरी दो ननदों ने हाथ पकड़े और मेरे शौहर ने जबरदस्ती जहर पिलाया है।" वारदात के बाद सभी आरोपी ससुराल वाले भाग गए।
पीड़िता के दिव्यांग भाई फुरकान ने बताया कि वह अपनी बहन को भोपा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) से रेफर कराए जाने के बाद जिला अस्पताल लाए हैं। उन्होंने बताया कि सीएचसी की रिपोर्ट में पीड़िता सन्नो को 'एसिड' दिया जाना सामने आया है, और उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।
फुरकान और पीड़िता के अन्य परिजनों ने आरोपी ससुरालजनों पर सख्त कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। सूचना मिलते ही भोपा पुलिस मौके पर पहुंची थी और पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद तुरंत जिला अस्पताल रेफर कराया गया था। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास कर रही है।