मुजफ्फरनगर में PCS परीक्षा नकलविहीन संपन्न, DM-SSP ने खुद कमान संभाल कर जैमर से कराई निगरानी

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित बहुप्रतीक्षित पीसीएस (प्री) परीक्षा जनपद मुजफ्फरनगर में पूर्णतः पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई। जिला प्रशासन और पुलिस ने इस महत्वपूर्ण परीक्षा की शुचिता बनाए रखने के लिए व्यापक और कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे।

परीक्षा को त्रुटिहीन ढंग से सम्पन्न कराने की अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए, जिलाधिकारी (DM) उमेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) संजय कुमार वर्मा ने 12 अक्टूबर 2025 को जिले के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का स्वयं निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था का गहनता से जायजा लिया और केंद्र प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने खास तौर पर तकनीक आधारित सुरक्षा प्रणालियों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर लगे सीसीटीवी कैमरों, जैमर, बायोमैट्रिक स्कैनर की कार्यप्रणाली को परखा। इसके अतिरिक्त, मुख्य प्रवेश द्वार की सुरक्षा, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं और अभ्यर्थियों के मोबाइल व बैग जमा करने की व्यवस्था को भी बारीकी से जांचा गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
कड़े सुरक्षा और यातायात प्रबंध
जनपद के सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा का अभेद्य घेरा था। परीक्षा हॉल और पूरे परिसर में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के उपयोग को रोकने के लिए शक्तिशाली जैमर लगाए गए थे। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने भी सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के बाद संतुष्टि व्यक्त की।
अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुँचने में कोई असुविधा न हो, इसके लिए यातायात पुलिस की विशेष तैनाती की गई थी, जिससे शहर में यातायात व्यवस्था सुचारू बनी रही।
जनता इंटर कॉलेज केंद्र पर रहा सफल आयोजन
पीसीएस (प्री) परीक्षा का आयोजन जनता इंटर कॉलेज, मुस्तफाबाद पचेन्डा परीक्षा केंद्र पर पूर्ण शुचिता के साथ संपन्न हुआ। इस केंद्र पर कुल 382 परीक्षार्थियों में से प्रातः पाली में 136 और अपराह्न पाली में 134 परीक्षार्थी उपस्थित रहे।
परीक्षा को सफल बनाने में सेक्टर मजिस्ट्रेट निकिता शर्मा (उप जिलाधिकारी), स्टैटिक मजिस्ट्रेट संजय कुमार मित्तल और केंद्र के प्रशासनिक कर्मचारियों जैसे परीक्षा प्रभारी लोकेश कुमार, सहायक केन्द्र व्यवस्थापक राजीव कुमार गुप्ता व दीपचंद, तथा प्रधानाचार्य राकेश कुमार का विशेष योगदान रहा। प्रधानाचार्य ने सभी कर्मचारियों और प्रशासन का आभार व्यक्त किया।