गाजियाबाद आत्महत्या मामला: युवती पर लगे आरोप, किन्नर समूह ने घर के बाहर किया हंगामा


गाजियाबाद/लोनी बॉर्डर। गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के सेवा धाम चौकी इलाके में कुछ दिन पहले हुई एक युवक की आत्महत्या के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। मृतक के परिजनों ने पड़ोस में रहने वाली एक युवती पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गई है।
युवती की वजह से आत्महत्या का आरोप
जानकारी के मुताबिक, कुछ दिन पूर्व एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या कर ली थी। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि पड़ोस में रहने वाली एक युवती के कारण ही युवक ने यह कदम उठाया। इन आरोपों के सामने आने के बाद मामला संवेदनशील हो गया है।
बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद बाहर से आए कुछ किन्नरों ने पीड़ित परिवार के घर के बाहर पहुँचकर जोरदार हंगामा किया। किन्नर समूह के अचानक हंगामे से परिजन भयभीत हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा कर रहे किन्नरों को समझा-बुझाकर और आवश्यक बल प्रयोग कर हालात को नियंत्रित किया।
फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुटी है और आत्महत्या की सही वजह तथा आरोपों की सच्चाई जानने के लिए सभी पक्षों से पूछताछ कर रही है।