मेरठ में त्योहारी सुरक्षा के लिए एसएसपी ने पैदल गश्त और मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं से किया संवाद
12.png)
मेरठ। त्यौहारों के दृष्टिगत एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा द्वारा थाना कंकरखेडा क्षेत्र में पैदल गश्त, चेकिंग एवं मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से संवाद किया गया। इस दौरान एसएसपी ने महिलाओं की समस्याओं और उनके सुझावों को भी जाना। एसएसपी ने बताया कि जनपद में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने, आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत अपराध नियंत्रण एवं आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इस कड़ी में उनके द्वारा पुलिस बल के साथ थाना कंकरखेडा क्षेत्रान्तर्गत महत्वपूर्ण स्थानों, मार्गों एवं बाजारों में पैदल गश्त की गई। गश्त के दौरान नागरिकों से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ महोदय द्वारा “मिशन शक्ति” अभियान के अंतर्गत मिशन शक्ति से संबंधित महिला पुलिस कर्मियों के साथ पैदल गश्त के दौरान बाजार में उपस्थित महिलाओं एवं छात्राओं से संवाद स्थापित कर फीडबैक लिया गया। इसके अतिरिक्त एसएसपी के निर्देशन में सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया।