अमरोहा डाकघर में हंगामा: सिपाही से मारपीट और फायरिंग का आरोप, पत्नी-बच्चे के साथ पहुंचे थे आधार कार्ड बनवाने

Amroha News: अमरोहा जिले के मुख्य डाकघर में शनिवार सुबह एक अजीबोगरीब घटना ने लोगों को हैरान कर दिया। सिपाही शुभम त्यागी अपनी पत्नी और बच्चे के साथ आधार कार्ड बनवाने पहुंचे थे, लेकिन यह काम कराना उनके लिए भारी पड़ गया। आरोप है कि डाकघर कर्मचारियों से हुई हल्की कहासुनी मारपीट और हंगामे में बदल गई।
फॉर्म देने से इंकार पर बढ़ा विवाद

फोन छीना और वीडियो बनाने से रोका गया
विवाद बढ़ने पर सिपाही ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने की कोशिश की। इसी दौरान, आरोप है कि डाकघर कर्मचारियों ने उनका फोन छीन लिया। मामले के तूल पकड़ने पर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड और डाकघर प्रबंधक भी शामिल हो गए और सिपाही से हाथापाई करने लगे। इस बीच, जब शुभम की पत्नी बीच-बचाव करने पहुंचीं तो उनके साथ भी बदसलूकी और धक्का-मुक्की की गई।
फायरिंग के आरोप से मचा हड़कंप
सिपाही शुभम त्यागी ने आरोप लगाया कि झगड़े के दौरान आरोपियों ने न केवल उनके साथ मारपीट की बल्कि फायरिंग भी की। गोली चलने की आवाज सुनते ही डाकघर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने शुरू की जांच, बयान दर्ज
नगर कोतवाल पंकज तोमर ने बताया कि मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सभी संबंधित पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल जांच के बाद ही तय होगा कि वास्तव में गोली चली थी या नहीं। यदि आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।