बिजनौर में भीषण अग्निकांड: ऑटोमोबाइल दुकान में लगी आग ने सब कुछ किया राख, लाखों का नुकसान

Bijnor Fire News: बिजनौर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में शुक्रवार देर रात एक भीषण आग की घटना ने पूरे इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। कोटद्वार रोड स्थित मोहम्मद रेहान पुत्र मोहम्मद यूसुफ की ऑटोमोबाइल दुकान ‘इंडियन ऑटो सर्विस सेंटर’ अचानक आग की चपेट में आ गई। चंद मिनटों में दुकान से उठती लपटें आसमान तक पहुंच गईं, जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई।
दमकल ने घंटों की मशक्कत के बाद पाया काबू

लाखों का माल जलकर खाक
आग की भयावहता का अंदाजा दुकान के अंदर रखे जले हुए सामान को देखकर लगाया जा सकता है। काउंटर, लोहे की रैक, कुर्सियां, डीजल-कैन, मोबिल ऑयल, मोटरसाइकिल, स्कूटर और स्पेयर पार्ट्स समेत पूरा माल राख में बदल गया। व्यापारी मोहम्मद रेहान ने बताया कि आग के कारण उन्हें लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है, क्योंकि अधिकांश सामान हाल ही में स्टॉक में जोड़ा गया था।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
दमकल विभाग ने प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया है कि यह आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी। घटना के बाद पुलिस ने दुकान परिसर का निरीक्षण किया और जांच टीम को सैंपल इकट्ठा करने के निर्देश दिए। अधिकारियों का कहना है कि विस्तृत जांच के बाद ही आग के वास्तविक कारणों की पुष्टि हो सकेगी। फिलहाल क्षेत्र में स्थिति सामान्य है, लेकिन यह हादसा स्थानीय व्यापारियों के लिए बड़ा सबक छोड़ गया है।
प्रशासन का राहत कार्य
आग पर काबू पाने के बाद दमकल विभाग ने मलबा हटाने का काम शुरू किया और आस-पास के क्षेत्रों में सुरक्षा जांच करवाई। बिजली विभाग को भी सतर्क किया गया ताकि लाइन फॉल्ट या लीकेज से दोबारा कोई हादसा न हो। प्रशासन ने पीड़ित व्यापारी को आवश्यक सहायता का आश्वासन दिया है और नुकसान का आकलन करने के लिए टीम गठित की है।