स्वास्थ्य लाभ के बाद प्रेमानंद महाराज ने भक्तों को दिए दर्शन, आश्रम के चारों ओर लगाई परिक्रमा, 'राधे-राधे' के जयकारों से गूंजा पूरा मार्ग

मथुरा। वृंदावन में स्वास्थ्य कारणों से पूज्य प्रेमानंद महाराज की नियमित पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई थी, जिससे उनके भक्तों में भारी मायूसी छाई हुई थी। हालांकि, रविवार, 12 अक्टूबर को महाराज ने अपने भक्तों को बड़ा सरप्राइज दिया। वह न केवल अपने आश्रम से बाहर आए, बल्कि उन्होंने परिक्रमा मार्ग तक चलकर भक्तों को अपनी पदयात्रा का एक छोटा-सा रूप भी दिखाया।

दरअसल, पदयात्रा बंद होने के बाद प्रेमानंद महाराज अपने आश्रम के बाहर केवल दो से तीन मिनट के लिए ही दर्शन दे रहे थे। लेकिन आज यह क्रम टूटा। महाराज प्रातः काल अपने आश्रम श्री हित राधा केली कुंज से बाहर आए और परिक्रमा मार्ग तक चले।
-
खुशी से झूमे भक्त: अचानक प्रेमानंद महाराज को चलते देखकर वहां खड़े भक्तजन खुशी से झूम उठे।
-
परिक्रमा: महाराज ने अपने आश्रम के चारों तरफ परिक्रमा भी लगाई और चारों तरफ खड़े भक्तों को दर्शन दिए।
-
राधा नाम का जयघोष: जैसे ही महाराज आश्रम से बाहर आए, भक्तों ने जोरदार तरीके से 'राधे-राधे' नाम के जयकारे लगाने शुरू कर दिए, जिससे पूरा परिक्रमा मार्ग और आस-पास का स्थान राधा नाम के जयकारों से गूंज उठा।
रविवार को प्रेमानंद महाराज द्वारा दिखाई गई इस संक्षिप्त पदयात्रा से भक्तों में यह उम्मीद जगी है कि जल्द ही उनका स्वास्थ्य पूरी तरह ठीक हो जाएगा और वह अपने पुराने निर्धारित समय पर पदयात्रा को पुनः प्रारंभ करेंगे।
संबंधित खबरें
लेखक के बारे में

रॉयल बुलेटिन उत्तर भारत का प्रमुख हिंदी दैनिक है, जो पाठकों तक स्थानीय, क्षेत्रीय और राष्ट्रीय खबरें तेज़, सटीक और निष्पक्ष रूप में पहुँचाता है, हिंदी पत्रकारिता का एक भरोसेमंद मंच !