मेरठ रेंज पुलिस की बड़ी कामयाबी: 128 चोरी के वाहन बरामद, 1.25 करोड़ की रिकवरी
11.png)
मेरठ। मेरठ डीआईजी कलानिधि नैथानी के निर्देशन में रेंज के चारों जिलों में चोरी के वाहनों की बरामदगी के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत चोरी के 128 वाहन बरामद किए हैं। जिनको उनके मालिकों को वापस किया गया है। बरामद किए गए वाहनों की कीमत लगभग 1.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

मेरठ रेंज पुलिस की चौकसी और तत्परता ने एक बार फिर अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। यह अभियान 9 अक्टूबर की सुबह से शुरू होकर 10 अक्टूबर की सुबह तक चला।
जिसमें चार जिलों मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ की पुलिस टीमों ने समन्वय के साथ लगातार अभियान चलाया। डीआईजी नैथानी ने बताया कि 'चोरी के वाहनों की बरामदगी न केवल कानून-व्यवस्था की मजबूती का संकेत है, बल्कि यह आम जनता के बीच पुलिस के प्रति विश्वास को भी बढ़ाती है।'
मेरठ: 67 वाहन बरामद, कीमत लगभग 58 लाख रुपये। बुलंदशहर से 43 वाहन बरामद जिनकी कीमत लगभग 52 लाख रुपये बताई जा रही है। बागपत से 3 वाहन बरामद हुए हैं जिनकी कीमत लगभग 1.25 लाख रुपये और हापुड़ पुलिस ने 15 वाहन बरामद किए हैं जिनकी कीमत लगभग 14 लाख रुपये बताई गई है। सूत्रों के अनुसार, बरामद वाहनों में बाइक, स्कूटी, कारें और एक ट्रैक्टर शामिल हैं। कई वाहन चोरी के बाद दूसरे जिलों में बेचने की कोशिश की गई थी।
लेकिन पुलिस की तकनीकी निगरानी और सक्रिय सूचना तंत्र से आरोपियों के ठिकाने चिन्हित किए गए। पुलिस लाइन में आयोजित वाहन सुपुर्दगी समारोह में जब पीड़ितों को उनकी गाड़ियां वापस सौंपी गईं, तो वहां भावनात्मक माहौल बन गया। डीआईजी नैथानी ने बताया कि आने वाले दिनों में चोरी की घटनाओं पर पूरी तरह नकेल कसने के लिए इसी तरह के ‘स्पेशल रिकवरी ड्राइव’ नियमित रूप से चलाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हर वाहन की वापसी सिर्फ एक केस की सफलता नहीं, बल्कि समाज में भरोसे की वापसी है।