मेरठ में कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पीसीएस प्री 2025 परीक्षा शुरू, 42 केंद्रों पर 19,680 अभ्यर्थी शामिल

मेरठ। आज रविवार को मेरठ में कड़ी सुरक्षा के बीच यूपी पीसीएस प्री 2025 की प्रारंभिक परीक्षा शुरू हो गई है। मेरठ जिले में 42 परीक्षा केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा का आयोजन हो रहा है। दो पालियों में होने वाली परीक्षा में 19680 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। शनिवार रात से ही बड़ी संख्या में अभ्यर्थी बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए थे। अभ्यर्थियों ने रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर ही रात काटी।

जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के कड़े निर्देश दिए हैं। राज्य-प्रवर अधीनस्थ प्रारंभिक और सहायक वन संरक्षक-क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा 2025 के लिए परीक्षा केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9ः30 बजे शुरू हुई जो कि 11ः30 बजे तक चलेगी। इसके बाद दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
परीक्षा कक्ष में प्रवेश से पहले महिला अभ्यर्थी की बिछिया उतरवाई और उनके बाल खुलवाकर भी तलाशी ली गई। परीक्षा सीसीटीवी की निगरानी में आयोजित की जा रही है। परीक्षा के दौरान मोबाइल, केलकुलेटर, घड़ी, ब्लूटूथ डिवाइस आदि पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने परीक्षा छूटने के बाद किसी तरह की जाम की स्थिति से निपटने के निर्देश जारी किए हैं।