प्रयागराज में ट्रैक्टर ट्रॉली से कुचलकर 16 वर्षीय किशोर की मौत, चालक पर मुकदमा दर्ज

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में स्थित कोरांव थाना क्षेत्र में खजुरी गांव के पास रविवार की रात ट्रैक्टर ट्राली से कुचलकर एक बच्चे की मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय पुलिस टीम ने पीड़ित परिवार से तहरीर लेकर सोमवार को मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत हो रही है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि कोरांव थाना क्षेत्र के माड़ो गांव निवासी आवेश खान (16) पुत्र तसौवर खान रविवार की शाम कहीं से अपने घर के लिए पैदल आ रहा था। रास्ते में एक ट्रैक्टर से लिफ्ट लेकर घर आ रहा था। रास्ते में अचानक वह ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और उसी की ट्राली के पहिए से कुचल गया।

उसकी मौत हो गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने मृतक आवेश खान के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में मृतक के परिवार से तहरीर लेकर सोमवार को ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विधिक कार्रवाई की।