बिहार चुनाव से पहले लालू-राबड़ी-तेजस्वी पर कोर्ट का वार! | क्या आरजेडी को होगा नुकसान? देखिए पूरी रिपोर्ट सिर्फ

पटना। बड़े चुनावी मुकाबले से पहले आरजेडी के लिए मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आईआरसीटीसी होटल घोटाले मामले में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं। अदालत ने साफ कहा है कि अब इस मामले में इन तीनों नेताओं पर मुकदमा चलेगा।

चुनावी माहौल पर असर
अदालत का यह फैसला बिहार की सियासत पर बड़ा असर डाल सकता है, क्योंकि कुछ ही महीनों बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, और यह मामला राजनीतिक माहौल को पूरी तरह बदल सकता है।
आईआरसीटीसी होटल भ्रष्टाचार मामला उस समय का है जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। आरोप है कि पटना और राँची के रेलवे होटलों के आवंटन में बड़े पैमाने पर घोटाला हुआ और इसके बदले उनके करीबी लोगों को जमीन देने की बात सामने आई थी।
"सियासी साजिश का हिस्सा" - तेजस्वी
फैसले के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि "हम न्यायपालिका का सम्मान करते हैं, लेकिन जिस तरह से चुनाव आते ही इस तरह के मामले दोबारा चर्चा में लाए जाते हैं, यह कोई नई बात नहीं है।" उन्होंने आगे कहा कि "हमने पहले भी संघर्ष किया है और आगे भी करते रहेंगे।” तेजस्वी ने साफ कहा कि ये सब सियासी साजिश का हिस्सा है और आरजेडी इससे पीछे हटने वाली नहीं।
इस पूरे प्रकरण से बिहार की राजनीतिक सरगर्मी एक बार फिर तेज हो गई है। विपक्ष जहां इसे “चुनावी राजनीति” बता रहा है, वहीं एनडीए खेमे का कहना है कि “कानून अपना काम कर रहा है।” अब देखना होगा कि यह मामला आरजेडी के चुनावी अभियान पर क्या असर डालता है।