मुजफ्फरनगर में फर्जी दस्तावेज़ बनाकर यूरिया की कालाबाजारी, तीन आरोपी गिरफ्तार


धन्धेड़ा पुलिया पर हुई गिरफ्तारी
एसएसपी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग फर्जी कागजात बनाकर यूरिया की कालाबाजारी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर धन्धेड़ा पुलिया पर चेकिंग अभियान चलाया गया, जहाँ एक पिकअप ट्रक और एक कार को रोककर तलाशी ली गई। पिकअप में 80 बैग यूरिया मिला, जिसे फर्जी दस्तावेजों के जरिए ले जाया जा रहा था। मौके से तीन अभियुक्तों—रमन पांडेय, उमंग वशिष्ठ और इंतजार को गिरफ्तार किया गया।
नकली उर्वरक बनाने का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्त उमंग वशिष्ठ ने बताया कि वह नकली कागजात बनाकर यूरिया की खरीद करते थे और उसे श्रीराम बायोटेक इंडस्ट्रीज में ले जाकर PROM, PDM और OM जैसे उर्वरक तैयार कर बाजार में बेचते थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं और आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जय कुमार वर्मा ने इस उत्कृष्ट कार्य के लिए थाना सिखेड़ा पुलिस टीम को ₹20,000 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।